- Home
- Sports
- Cricket
- मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हरभजन, पत्नी का हाथ थामकर शेयर किया फोटो, लिखा इमोशनल मैसेज
मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हरभजन, पत्नी का हाथ थामकर शेयर किया फोटो, लिखा इमोशनल मैसेज
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह बेटी और पत्नी के साथ छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। भज्जी मालदीव में पानी के किनारे छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई फोटो भी शेयर की हैं। इन सभी फोटो में भज्जी ने बेटी हिनाया हीर प्लाहा और पत्नी गीता बसरा के लिए कुछ न कुछ कहा है। पूरे परिवार की एक फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि साथ में हमेशा बेहतर रहतें हैं। इस फोटो में उनकी पत्नी और बेटी दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहीं थी।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
हरभजन ने भले ही अब तक अपने संन्यास का एलान न किया हो पर उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है।
210
भज्जी अब सिर्फ IPL में ही खेलते नजर आते हैं। इस साल भी वो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे।
310
उन्होंने पहले भी पत्नी और बेटी के साथ साइकिल में फोटो शेयर की थी। इस फोटो को लेकर लोगों ने उनका मजाक भी बना दिया था।
410
हरभजन ने 2015 में शादी की थी और 2016 में एक बेटी के पिता बने थे।
510
मालदीव में छुट्टियों के दौरान भज्जी ने थोड़ा क्रिकेट भी खेला। उन्होंने टीम के साथ फोटो शेयर की है।
610
मालदीव की छुट्टियों में हरभजन जमकर मस्ती कर रहे हैं। आमतौर पर भी उन्हें मस्त स्वभाव के लिए ही जाना जाता है।
710
2016 में पिता बनने के बाद से हरभजन अक्सर बेटी के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।
810
मालदीव की छुट्टियों से हरभजन की यह फोटो खासी वायरल है। इसमें भज्जी पत्नी और बेटी के साथ साइकिल की सवारी कर रहे हैं।
910
मालदीव पहुंचते ही भज्जी ने अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दे दी थी। यह इस बात का संकेत भी था कि अब यह खिलाड़ी जमकर मस्ती करने वाला है।
1010
हरभजन की पत्नी गीता बसरा बॉलीवुड में अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने शादी से ठीक पहले पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवल के साथ भी एक फिल्म की थी।