- Home
- Sports
- Cricket
- Yuvraj Singh Marriage Anniversary: युवराज-हेजल की शादी को 5 साल पूरे, जानिए युवी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा..
Yuvraj Singh Marriage Anniversary: युवराज-हेजल की शादी को 5 साल पूरे, जानिए युवी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा..
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अभिनेत्री हेजल कीच (Hazal Keech) की शादी को पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर युवराज ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी हेजल को लेकर एक विशेष पोस्ट शेयर की। View this post on Instagram A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर क्रिकेटर्स पर फिदा हो जाती हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच भी इसी लिस्ट में आते हैं। युवराज हेजल कीच की शादी 30 नवंबर, 2016 को चंडीगढ़ में हुई थी।
युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हेजल को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। काफी मेहनत के बाद हेजल शादी के लिए मानी थी। युवराज सिंह ने तो यहां तक बताया है कि हेजल को कॉफी पर ले जाने के लिए भी उन्हें तीन साल तक का वक्त लगा था।
युवराज सिंह और हेजल कीच शादी पहले चंढीगढ़ के एक गुरुद्वारे में सिख रिति रिवाज हुई थी। इसके बाद दोनों ने गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। शादी में करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद दिल्ली में एक बड़ी पार्टी आयोजित की गई थी।
हेजल कीच मूलतः इंग्लैंड की रहने वाली हैं। उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और कई आइटम डांस भी किए। उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से मिली थी। यह फिल्म साल 2011 में आई थी। इस फिल्म में हेजल और सलमान के अलावा करीना कपूर भी थी।
युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 40 टेस्ट मैच, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 1900 रन, वनडे में 8701 और टी20 में कुल 1177 रन बनाए। करियर के दौरान उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से भी जूझना पड़ा था। हालांकि उन्होंने इस बीमारी पर जीत हासिल की थी और क्रिकेट में शानदार वापसी भी की थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को मंगलवार को पांच साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर युवराज ने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी हेजल को शादी की मुबारकबाद दी। उन्होंने हेजल को टैग करते हुए लिखा, "5 साल और मजबूत, मैं तुम्हें प्यार करता हूं और मिस कर रहा हूं, हम जल्द ही साथ होंगे। शादी की सालगिरह मुबारक हो।"