- Home
- Sports
- Cricket
- पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो
पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में जितना लोकप्रिय क्रिकेट खेल है उतने ही लोकप्रिय क्रिकेट के सितारे भी हैं। भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लें, लेकिन उनकी पॉपुलारिटी कम नहीं होती है। कुछ इसी तरह की फैन फॉलोइंग सिक्सर किंग रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की भी है और इसी तरह की फैन फॉलोइंग उनके बेटे को भी मिलती नजर आ रही है। दरअसल, रविवार को फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इन तस्वीरों के साथ युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम की घोषणा भी की, जो काफी यूनीक है। आइए आपको बताते हैं युवराज और हेजल के बेटे का नाम और दिखाते हैं उसकी सुपर क्यूट तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस साल 25 जनवरी 2022 को माता-पिता बने युवराज सिंह और हेजल कीच ने लगभग 6 महीने के बाद अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करें।
फादर्स डे के मौके पर युवराज सिंह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की और लिखा कि- 'दुनिया में आपका स्वागत है। मम्मी और डैडी को अपने छोटे "पुत्तर" से प्यार है। हर मुस्कान के साथ आपकी आंखें चमक उठती हैं जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है।'
इन तस्वीरों के अलावा युवराज सिंह अपने बेटे का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है। उसका नाम ओरियन कीच सिंह (Orion keech Singh) है, जो इन तस्वीरों में बेहद ही क्यूट लग रहा है। बता दें कि ओरियन का मतलब होता है एक नक्षत्र का तारा।
एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने बताया कि जब उनकी बीवी यानी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel keech) प्रेग्नेंट थी, तो वह लंदन चली गई थी और उस दौरान युवराज सिंह को कोविड-19 हो गया था, इसलिए वह लंबे समय तक उनसे मिल नहीं पाए थे। ऐसे में बेटे के नाम को उन्होंने हेजल के नाम से भी जोड़ा और उसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा।
युवराज सिंह के अलावा हेजल कीच ने भी अपने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह अपने नाना की गोद में नजर आ रहा है।
इससे पहले मदर्स डे के मौके पर हेजल ने भी अपने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमें वह उसे गोद में ली हुई नजर आ रही थी, लेकिन इस तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे की शक्ल नहीं दिखाई थी।
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 हुई थी। और शादी के 6 साल बाद उनके घर में खुशियां आई हैं। दोनों इसी साल माता-पिता बने हैं।