- Home
- Sports
- Cricket
- IPL के दिनों को याद कर चहल की वाइफ ने शेयर की कोहली संग फोटो, लिखा- सब कुछ कितना अच्छा था...
IPL के दिनों को याद कर चहल की वाइफ ने शेयर की कोहली संग फोटो, लिखा- सब कुछ कितना अच्छा था...
स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2021 स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। आरसीबी (RCB) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस बार पूरी सीरीज में काफी एंजॉय किया था और हर मैच के दौरान उन्हें अपने पति और उनकी टीम को चीयर करते देखा गया था। टीम के खिलाड़ी और उनके घरवाले मैदान के बाहर भी काफी अच्छा समय बिताते हैं। उसी वक्त को याद करते हुए धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अपने "स्पिनर" पति युजवेंद्र चहल के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल-धनाश्री की कोहली संग ये फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
धनाश्री ने शेयर की शानदार फोटो
शनिवार को युजवेंद्र चहल का वाइफ धनाश्री वर्मा ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम पर अपने 2 तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपने पति और विराट कोहली संग काफी खुश नजर आ रही हैं।
धनाश्री को आई IPL की याद
फोटो को शेयर कर धनाश्री ने लिखा कि 'कप्तान और स्पिनर के साथ है। मजेदार नाश्ते की बातचीत से लेकर मैच के बाद की मस्ती तक, सब कुछ बहुत ही अच्छा और नॉलेज का एक बड़ा आदान-प्रदान था।'
शॉर्ट्स में नजर आएं चहल
इस फोटो में जहां एक तरह कोहली कैजुअल लुक में चश्मा लगाएं नजर आ रहे हैं, तो युजी चहल ने पेस्टल ग्रीन कलर का शॉर्ट्स और टी शर्ट पहन रखा है। वहीं, धनाश्री ने एक क्रॉप टॉप के साथ बेलबॉटम जींस पहन रखा हैं।
वायरल हुई तीनों की तस्वीर
सोशल मीडिया पर तीनों की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 20 घंटे में लगभग साढ़े 7 लाख यूजर्स उनकी फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, किसी ने उनसे पूछा कि अब कब शुरू होगा आईपीएल, तो किसी ने उनकी फोटो पर कमेंट किया कि- मौज करा दी चहल भाई।
विराट को अपना बड़ा भाई मानते हैं चहल
बता दें कि युजवेंद्र चहल 2013 से आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। विराट कोहली और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी हैं। युजी उन्हें अपना बड़ा भाई मानते है और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती करते नजर भी आते हैं।
RCB की जर्सी में धनाश्री का डांस
हाल ही में, धनाश्री वर्मा ने काफी समय बाद एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अमेरिकी रैपर सोल्जा बॉय के फेमस गाने 'शी मेक इट क्लैप' पर आरसीबी की जर्सी में डांस कर रही थी। उनका ये धांसू डांस सोशल मीडिया पर तुरंत हिट हो गया और इसपर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स किए गए।
हाल ही में चहल ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि युजवेंद्र चहल के पापा-मम्मी 3 मई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। उनके पिता का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था और उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा था। ऐसे में अगर आईपीएल स्थगित नहीं होता, तो वह बीच में ही सीरीज छोड़कर घर लौट आते। हालांकि, 4 मई को सीरीज को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और अब चहल कि पिता भी घर लौट आए हैं। उनकी सेहत में काफी सुधार है।
फ्लॉप रहा चहल के IPL का ये सीजन
आईपीएल के 14वें सीजन में युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक्शन में देखा गया था। चहल ने इस सीजन आठ मैचों में केवल चार विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि उनकी टीम 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।