सास-ससुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चहल की वाइफ ने शेयर की खुशनुमा फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनका परिवार पिछले कुछ समय से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं। खिलाड़ी के परिवार में उनके माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गंभीर समस्या होने के बाद चहल के पिता को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि उनकी मां घर में ही क्वारंटीन थी। चहल की वाइफ और मशहूर यूट्यूबर-डांसर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को ये जानकारी दी थी और उनसे माफी भी मांगी थी, कि वह कुछ दिनों तक अपने डांस वीडियो या फोटो शेयर नहीं कर पाएंगी। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) में ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया कि वह वापस एक्शन में आ गई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्यूट सी टी शर्ट में नजर आईं मिसेज चहल
गुरुवार को ही युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 2 फोटोज शेयर की है, जिसमें वह सफेद रंग की टी शर्ट और लाइट ब्लू कलर की जींस पहने बेदह ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके टी शर्ट में फेमस कॉर्टून कैरेक्टर मिक्की माउस बना हुआ हैं।
वापस एक्शन में आईं धनाश्री
अपनी फोटोज को शेयर धनाश्री वर्मा ने फैंस को बताया कि वह वापस से अपना डांस शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने वॉल्ट डिज्नी का एक फेमस कोट लिखकर बताया कि, 'खुशी मन की एक स्थिति है। यह आपके चीजों को देखने के तरीके के अनुसार होती है।' साथ ही उन्होंने लिखा कि 'मैं लोगों को यह बताना चाहूंगी कि मैं डांस करना शुरू करने जा रही हूं... एक्शन में वापस आ रही हूं।'
हाल ही में शेयर किया था धांसू वीडियो
2 दिन पहले ही उन्होंने आरसीबी की टी शर्ट पहने अपना एक पुराना वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था। जिसमें वो अमेरिकी रैपर सौलजा बॉय के फेमस सॉन्ग 'शी मेक इट क्लैप' पर डांस कर रही थी। इस वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
मुस्कान बता रही घर में सब कुछ ठीक
इन तस्वीरों में धनाश्री की मुस्कान देख आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि अब उनके घर में सब कुछ ठीक हो रहा है। बता दें, कि आईपीएल स्थगित होने के बाद चहल के परिवार पर कोरोना का अटैक हुआ था। धनाश्री के सास-ससुर दोनों कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। इससे पहले धनाश्री की मम्मी और भाई भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
धनाश्री की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। महज 11 घंटे में साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। वहीं, कमेंट कर लोग उनसे घर की स्थिति और उनके अगले डांस के बारे में पूछ रहे हैं।
चहल के साथ शेयर किया वीडियो
अपनी तस्वीरों के साथ धनाश्री वर्मा ने अपने पति के साथ एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसमें वह उन्हें टीज करती नजर आ रही हैं। वहीं, चहल अपने मोबाइल फोन में लगे हुए हैं।
IPL में साथ थे चहल-धनाश्री
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल 2021 सीजन को 4 मई को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। युजवेंद्र चहल को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक्शन में देखा गया था। चहल ने इस सीजन आठ मैचों में केवल चार विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी पत्नी उनके साथ मौजूद थी।