IPL2021: 2 बच्चियों का पिता हैं CSK का ये खिलाड़ी, बीवी करती है ये नेक काम
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में सीएसके ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 18 रनों हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। सीएसके की पारी को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाने में सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का खास योगदान रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 95 रनों की पारी खेली, लेकिन अपने शतक से चूक गए। ये खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आइए आज आपको मिलवाते हैं, मिसेज डु प्लेसिस और उनकी 2 क्यूट बच्चियों से...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी
बुधवार, 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में डु प्लेसिस ने 60 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के भी निकले।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
फाफ ने जीता फैंस का दिल
जब फाफ डु प्लेसिस 94 रनों पर खेल रहे थे, तो उन्हें अपना शतक बनाने के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे और 2 बॉल शेष बची थी। ऐसे में 19वें ओवर की पांचवी बॉल पर उन्होंने शॉर्ट लगाने की कोशिश की लेकिन कोई बड़ा शॉर्ट नहीं लग पाया। ऐसे में वह बिना रन दौड़े अगली बॉल पर शॉर्ट जड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने नहीं टीम के बारे में सोचा और एक रन दौड़कर रवींद्र जडेजा को आखिरी बॉल खेलने दी। फाफ अपने शतक से तो चूक गए, लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
मैन ऑफ द मैच चुने गए डु प्लेसिस
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ये मेरे लिए अभी तक इस सीजन का सबसे अच्छा मैच था। मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि इतने लंबे समय से धोनी की कप्तानी में खेल रहा हूं।'
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं फाफ
फाफ डु प्लेसिस मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी वाइफ और बच्चियों के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
बेहद नेक काम करती हैं पत्नी
फाफ डु प्लेसिस की पत्नी का नाम इमारी (Imari Visser) हैं। दोनों की शादी 2013 में हुई थी। उनकी पत्नी साउथ अफ्रीका की सांसद कैरिन की बेटी हैं, लेकिन वह अपने सोशल वर्क के लिए मशहूर हैं। इमारी बलात्कार पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचाती है। साथ ही कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाती हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
बेहद खूबसूरत हैं इमारी
डु प्लेसिस की वाइफ अपने फैशन सेंस के लिये भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं। साथ ही अपने पति के साथ भी क्रिकेट टूर पर नजर आती हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
2020 में दूसरी बार पिता बने हैं डु प्लेसिस
डु प्लेसिस पिछले साल अगस्त में दूसरी बार पिता बने है। उनकी दो बेटियां हैं। पहली बेटी का नाम एमिली है, वहीं दूसरी बच्ची का नाम उन्होने जोई है।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
पत्नी की डिलेवरी के दौरान थे साथ
फाफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी बीवी की डिलेवरी के दौरान हॉस्पिटल का गाउन पहने उनके साथ नजर आ रहे थे।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
ऐसा रहा डु प्लेसिस का IPL करियर
फाफ डु प्लेसिस सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अबतक 88 मैचों मे 2466 रन बनाए है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन है।
(फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)