- Home
- Sports
- Cricket
- इस बल्लेबाज की टूटी उंगली देख इमोशनल हो गए थे कैप्टन कूल, एक सलाह ने बदली खिलाड़ी की जिंदगी
इस बल्लेबाज की टूटी उंगली देख इमोशनल हो गए थे कैप्टन कूल, एक सलाह ने बदली खिलाड़ी की जिंदगी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021)का 15वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। सुपर एंटरटेनिंग इस मुकाबले में चेन्नई ने 18 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 221 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 202 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस मैच में सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जो पिछले तीन मैचों से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे थे उन्होंने शानदार कमबैक किया और केकेआर के खिलाफ 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एक समय ऐसा था, जब टीम में उनके खेलने को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे लेकिन उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें धोनी की ट्रंप कार्ड माना जाता है। धोनी की ही एक सलाह पर इस खिलाड़ी की जिंदगी बदल गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कौन हैं रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने 2016-2017 में महाराष्ट्र के लिए रणजी डेब्यू किया था। इंडिया ए के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला। दिसंबर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में गायकवाड़ को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले साल यूएई में उन्होंने 6 मैचों में 288 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था।
(फाइल फोटो)
कोलकाता के खिलाफ रुतुराज की धांसू परफॉर्मेंस
बुधवार 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेली। पिछली 3 पारियों में उन्होंने केवल 20 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें ओपनिंग करवाने को लेकर धोनी पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन इस खिलाड़ी ने धोनी के विश्वास की लाज रख ली और केकेआर के खिलाफ 42 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
धोनी ने दी थी एक सलाह
पिछले साल यूएई में खेले गए मैच में भी शुरुआत के दौर में रुतुराज की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी। ऐसे में धोनी ने उनसे आकर कहा कि, इस पल का आनंद लो, स्कोर की चिंता छोड़कर अपने नेचुरल खेल पर ध्यान दों। इसके बाद उन्होंने धोनी की ये बात मानी और 3 मैचों में अर्धशतक लगाया।
(फाइल फोटो)
स्पोर्ट्स से नहीं था कोई नाता
रुतुराज एक बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं। उनके परिवार में कोई भी स्पोर्ट्स से नहीं जुड़ा है। लेकिन उनके जुनून ने उन्हें खेल में आगे बढ़ने में मदद की। गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे में हुआ। उनके पिता डीआरडीओ में अधिकारी हैं। वहीं उनकी मम्मी टीचर हैं।
(फाइल फोटो)
खिलाड़ी की टूटी उंगली देख धोनी हुए इमोशन
पिछले साल रुतुराज की एक इमोशनल पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे 2016 में उनके पहले फर्स्ट क्लास मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने लिखा, 'मैं अक्टूबर 2016 में उनसे पहली बार मिला। अपने पहले रणजी मैच के दौरान ही मेरी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया। वह झारखंड टीम के मेंटर थे और उन्होंने खुद आकर मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं।'
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इस मामले में की कोहली और सहवाग की बराबरी
आईपीएल 2020 में रुतुराज ने लगातार 3 बार फिफ्टी लगाई थी और तीनों ही मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। लगातार तीन मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले वे आईपीएल इतिहास के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह अवॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ऐसा रहा रुतुराज का करियर
सीएसके के युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अबतक 10 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 288 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 72 रन है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)