- Home
- Sports
- Cricket
- कभी सचिन तेंदुलकर के साथ की थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, अब Birthday से 1 दिन पहले आया कोरोना की चपेट में
कभी सचिन तेंदुलकर के साथ की थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, अब Birthday से 1 दिन पहले आया कोरोना की चपेट में
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सलिल ने सोशल मीडिया के जरिये दी। सलिल ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे बड़ी बात ये कि सलिल अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकले। 1 मार्च 1968 को सोलापुर महाराष्ट्र में जन्में सलिल ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 1 टेस्ट मैच और 21 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। सलिल ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सलिल अंकोला का जन्म महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होने मात्र 20 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया था। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने टोटल 21 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेले हैं।
1989 से 1997 के बीच सलिल का क्रिकेट करियर चरम पर रहा। सलिल ने 1989-90 में इंडिया पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में ही अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरीज से सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का भी आगाज हुआ था।
मात्र 28 साल की उम्र में पैरों में हुई इंजरी के कारण सलिल ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया था। उस समय उनका क्रिकेट करियर चरम पर था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को करियर के तौर पर अपनाया।
हालांकि, ग्लैमर वर्ल्ड में सलिल फेल हो गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि सिर्फ अच्छे लुक के आलावा वो यहां क्या कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच सलिल दो बार डिप्रेशन और शराब की चपेट में आ गए थे। लेकिन फिर उन्होंने इससे बाहर निकलने में सफलता पाई।
सलिल ने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। इसमें बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक शामिल है। उन्होंने सीआईडी और करम अपना अपना जैसे सीरियल में भी काम किया। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया, जिसमें कुरुक्षेत्र शामिल है।
इसके बाद 2020 में उन्होंने अपने पहले प्यार क्रिकेट के पास लौटने का फैसला किया। उन्होंने मुंबई क्रिकेट में चयनकर्ता का रोल एक्सेप्ट किया। इसके बाद से सलिल की लाइफ अच्छी चल रही है। सलिल अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। वो कभी अपने जिम सेशन मिस नहीं करते।
28 फरवरी यानी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही सलिल ने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इस एक्सपीरिएंस को उन्होंने डरवाना बताया। साथ ही लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा।