- Home
- Sports
- Cricket
- अब साल में 5 करोड़ कमाते हैं भुवनेश्वर कुमार, कभी पहली सैलरी में मिले थे 3000; शॉपिंग के बाद भी बचा लिए पैसे
अब साल में 5 करोड़ कमाते हैं भुवनेश्वर कुमार, कभी पहली सैलरी में मिले थे 3000; शॉपिंग के बाद भी बचा लिए पैसे
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की पेड लिस्ट में A ग्रेड के खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई कांट्रैक्ट के मुताबिक भुवनेश्वर की सालाना कमाई 5 करोड़ रुपये हैं। इससे पहले 2018 में वो A+ ग्रेड में थे जिसके तहत खिलाड़ियों को 7 करोड़ दिए जाते हैं। अक्सर इंजरी से जूझने वाला ये क्रिकेटर बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है। कभी इन्हें पहली सैलरी के रूप में महज 3 हजार रुपये मिले थे। क्रिकेटर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी का क्या किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, भुवनेश्वर की पहली सैलरी और उसके खर्च का खुलासा ट्विटर पर एक फैन की ओर से पूछे गए सवाल के बाद हुआ। क्रिकेटर ने फैन को बताया, "ये 3 हजार रुपये थी। इसमें से मैंने कुछ रुपये शॉपिंग पर खर्च किए और कुछ बचाकर रख लिए।"
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि भुवनेश्वर घरेलू क्रिकेट में ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रणजी ट्रॉफी में शून्य पर आउट किया था। बताने की जरूरत नहीं कि किसी भी गेंदबाज के लिए सचिन के विकेट की क्या अहमियत थी। वो भी रन मशीन सचिन का डक हो जाना।
भुवनेश्वर कुमार ने इंजरी से पहले दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। भुवनेश्वर का इंटरनेशनल डेब्यू 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ T20 मैच से हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ ही एकदिवसीय डेब्यू हुआ।
भुवनेश्वर ने फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला। इस क्रिकेटर ने टेस्ट करियर में अब तक 21 मैच खेलकर 63 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 114 एकदिवसीय मैचों में अब तक 132 विकेट हासिल किए हैं।