- Home
- Sports
- Cricket
- IPL से पहले मशहूर हो रहा है ‘मांकड़िंग’ शब्द, जानें क्या है खिलाड़ी को आउट करने का ये विवादित तरीका
IPL से पहले मशहूर हो रहा है ‘मांकड़िंग’ शब्द, जानें क्या है खिलाड़ी को आउट करने का ये विवादित तरीका
स्पोर्ट्स डेस्क । खिलाड़ियों को आउट करने का ‘मांकड़िंग’ तरीका आईपीएल से काफी मशहूर हो रहा है। पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अतंर्गत है। लेकिन, कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। बता दें कि वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए थे। दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनकी गिल्लियां गिरा दी थीं, जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।
रविचंद्रन अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने आउट करने के अपने इस कदम का बचाव किया था और कहा था कि यह खेल के नियमों के अंतर्गत था।
रिकी पोंटिंग ने स्पष्ट किया कि वह भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में आउट करने के विवादास्पद तरीके ‘मांकड़िंग’ को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे। उनका मानना है कि यह तरीका ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं है।
रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह नियम खेल भावना के अंतर्गत नहीं है। उनकी टीम इस साल भी आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से वह (अश्विन) पिछले साल हमारी टीम में नहीं थे, वह इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल हैं।
रिकी पोंटिंग ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट’ में कहा, ‘मैं उनसे इसके (मांकड़िंग) बारे में बात करूंगा। मुझे लगता है कि शायद वह कहेंगे कि यह नियमों के हिसाब से था और उनके पास ऐसा करने का अधिकार है.’