- Home
- Sports
- Cricket
- BCCI ने सिर्फ 7 फोटो में बताया, कैसे करें कोरोना से बचाव, देखिए जडेजा के सेफ हैंड और बुमराह का सोशल डिस्टेंस
BCCI ने सिर्फ 7 फोटो में बताया, कैसे करें कोरोना से बचाव, देखिए जडेजा के सेफ हैंड और बुमराह का सोशल डिस्टेंस
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है ताकि इस महामारी के संक्रमण को कम से कम किया जा सके। इसके साथ ही सरकार लोगों के बीच इस वायरस को लेकर जागरुकता फैला रही है और लोगों से एक दूसरे से दूर रहने की अपील कर रही है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी इस मुहिम में शामिल हैं और अपने फैंस को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बहुत ही रोचक तरीके से लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाने की सलाह दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंटल पर 7 फोटो शेयर कर बताया है कि आप कोरोना को कैसे मात दे सकते हैं।
| Updated : Mar 27 2020, 08:09 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
BCCI ने बहुत ही क्रिएटिव तरीके से बताया है कि आप कैसे इन आसान आदतों को अपनाकर कोरोना वायरस से बच सकते हैं।
28
कोरोना वायरस के कारण भारत में सभी तरह के क्रिकेट मैच या तो रद्द कर दिए गए हैं या तो उन्हें अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
38
क्रिकेट मैच रद्द होने के कारण BCCI को अच्छा खासा घाटा हो रहा है। अकेले IPL के कारण भारतीय बोर्ड को 4 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा।
48
जैसे क्रिकेट के मैदान पर जडेजा के हाथ सुरक्षित होते हैं और कोई कैच उनसे नहीं छूटता वैसे ही कोरोना से बचने के लिए आपके हाथ में कोई किटाणु नहीं लगने चाहिए।
58
बुमराह का यह फोटो शेयर करते हुए BCCI ने लिखा कि अपने करीबी लोगों को भी खुद से दूर रखें।
68
कोरोना से बचने के लिए अपना काम खुद करना जरूरी है। घर के काम आप खुद करें और मेड को इस दौरान ना बुलाएं। जैसे राहुल ग्राउंडसमैन का काम खुद कर रहे हैं।
78
कोरोना से संबंधित जरूरी जानकारी भी सभी के साथ शेयर करनी जरूरी है, तभी हम साथ मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।
88
अगर हम कोरोना के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और एक दूसरे को जागरुक करते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे तो हमें कोई भी जीतने से नहीं रोक सकता। जैसे धोनी और कोहली जब साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करते हैं तब उन्हें कोई नहीं रोक पाता।