- Home
- Sports
- Cricket
- जब क्रिकेट मैदान में लड़की को देख उसके प्यार में पागल हो गए आशीष नेहरा, ऐसी है उनकी रोमांटिक लव स्टोरी
जब क्रिकेट मैदान में लड़की को देख उसके प्यार में पागल हो गए आशीष नेहरा, ऐसी है उनकी रोमांटिक लव स्टोरी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बॉलिंग कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra birthday) 29 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच भी हैं। 2011 और 2003 के वनडे विश्व कप में आशीष नेहरा ने अहम रोल निभाया था। हालांकि, यह खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इतना ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है। लेकिन इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। तो आशीष नेहरा के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी रोमांटिक लव स्टोरी (Ashish Nehra's love story) की कैसी क्रिकेट मैदान पर मैच देखने आई लड़की पर उनका दिल आ गया था...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल, 1979 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 1999 में टेस्ट फॉर्मेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने वनडे में 157, टेस्ट में 44 और टी-20 में 34 विकेट चटकाए।
क्रिकेट के मैदान पर ही आशीष नेहरा की आंखें रुश्मा (Rushma Nehra) नाम की लड़की से लड़ी थी। 2002 में इंग्लैंड टूर के दौरान ओवल स्टेडियम में रुश्मा मैच देखने आई थी।
इस दौरान जैसे ही आशीष नेहरा ने उन्हें देखा उनकी नजरें रुश्मा पर टिकी रह गई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और रुश्मा को भी आशीष अच्छे लगे। दोनों हर दिन एक दूसरे से मिलने लगे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।
7 साल तक चोरी छुपे एक-दूसरे को डेट करने के बाद आशीष नेहरा ने फाइनली अपने परिवार से बात की और 23 मार्च 2009 को उन्होंने रुश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया।
जब आशीष ने रुश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया तब उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन जब नेहरा जी ने अगले दिन दोबारा यही सवाल पूछा तब उन्हें अंदाजा हुआ कि यह सच है और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी और 7 दिन के अंदर ही दोनों की शादी हो गई।
दोनों ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में शादी की। 2 साल बाद इसी दिन भारत ने वर्ल्ड कप जीता था, जिसका हिस्सा आशीष नेहरा भी थे। बता दें कि रुश्मा का जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था। वह एक आर्टिस्ट है। लेकिन शादी के बाद से ही वह अपने परिवार को संभाल रही हैं।
आशीष नेहरा और रुश्मा के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम एरियाना नेहरा और बेटा आरुष नेहरा है। आशीष अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें- विराट कोहली का ये अंदाज देख दंग हो जाएंगे आप, मैक्सवेल की पार्टी में यू लगाएं ठुमके
कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद
SRH vs GT: हैदराबाद की हार के बाद कोच ने खोया आपा, टीवी पर बोलते दिखे अपशब्द