- Home
- Sports
- Cricket
- शादी के बाद भी अपनी बीवी को दोस्त कहकर बुलाता हैं ये खिलाड़ी, जानें कैसे परवान चढ़ी जिंक्स की मोहब्बत
शादी के बाद भी अपनी बीवी को दोस्त कहकर बुलाता हैं ये खिलाड़ी, जानें कैसे परवान चढ़ी जिंक्स की मोहब्बत
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 11 अप्रैल को अपनी वाइफ राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) का जन्मदिन मना रहे हैं। वाइफ के बर्थडे से एक दिन पहले ही उनकी टीम ने आईपीएल (IPL2021) के दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की। हालांकि रहाणे की बैटिंग इस मैच में नहीं आ पाई थी। इस साल जनवरी में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं, बात अगर रहाणे की पर्सनल लाइफ की करें, तो वो भी काफी इंट्रेस्टिंग है। बचपन की दोस्त के साथ कॉलेज में प्यार के बाद उसी के साथ शादी, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे अपनी दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधे थे रहाणे...
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राधिका धोपावकर और अजिंक्य रहाणे की पत्नी 11 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी वाइफ के बर्थडे पर अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर राधिका के साथ कुछ फोटोज शेयर की और लिखा कि, 'जन्मदिन मुबारक हो, राधिका। आपका धन्यवाद और आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए।'
वाइफ और बेटी के साथ शेयर की गई ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। 1 घंटे से भी कम समय में लगभग 1 लाख लोग उनकी फोटो को लाइक कर चुके हैं।
अजिंक्य रहाणे और राधिका की लव स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं। वो दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों का परिवार आस-पड़ोस में ही रहता था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
एक इंटव्यू के दौरान रहाणे ने बताया था कि, एक बार कॉलेज से वह दोनों फिल्म देखने निकल गए थे। लेकिन लौटते वक्त राधिका की मां ने दोनों को सड़क पर देख लिया। भागने के चक्कर में रहाणे ने एक ऑटो वाले को टक्कर भी मार दी थी।
बाद में अजिंक्य और राधिका ने अपने-अपने परिवारों को बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। दोनों के घर वाले भी शादी के लिए राजी हो गए।
इसके बाद दोनों ने मराठी रिति-रिवाज से सिंतबर 2014 में शादी की और अक्टूबर 2019 में वह बेटी के पेरेंट्स बनें। हालांकि बेटी के पैदा होने के दौरान रहाणे भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे।
शादी के बाद भी रहाणे ने राधिका को अपनी दोस्त कहकर बुलाते हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा था कि, 'मैं अपने दोस्त और प्यार के साथ ऑफिशियली मैरिड हूं।'
अजिंक्य के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 73 टेस्ट मैच में 4583, 90 वनडे मैच में 2962 और 20 टी20 मैच में 375 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 150 मैच में 3933 रन बनाए हैं।