MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • भारत के सीरिज जीतने पर फेयरवेल पार्टी में खुशी से झूमे ब्रायन लारा, गावस्कर को गले लगाकर कहा- 'हम जीत गए'

भारत के सीरिज जीतने पर फेयरवेल पार्टी में खुशी से झूमे ब्रायन लारा, गावस्कर को गले लगाकर कहा- 'हम जीत गए'

स्पोर्ट डेस्क. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया। इस जीत के कैप्टन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रहे। ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी से 'भविष्य के धोनी' का खिताब पाया। इस जीत का खुमार भारत के सिर से अभी उतरा नहीं है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस समय फेयरवेल पार्टी का आनंद ले रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Updated : Jan 24 2021, 06:51 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने सीरिज के आखिरी दिन विदाई पार्टी से तस्वीरें साझा की। इस दौरान उन्होंने भारत के सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई लोगों की खुशी भी साझा बयां की। 
 

27
Asianet Image

गावस्कर ने एशियानेट न्यूज को बताया कि, आखिरी दिन विदाई पार्टी में मैं अपने वाइन गिलास के साथ कमरे के चारों ओर खुशी से झूम रहा था। ये सीरिज जीतने की खुशी में मनाया जा रहा जश्न था। इस फेयरवेल मीट में हर ऑस्ट्रेलियाई खुश था। फिर ब्रायन लारा आकर मुझे गले लगा लेते हैं और खुशी से चिल्लाते हैं  "हम जीत गए, हम जीत गए, वाह क्या उम्दा सीरिज थी। अपनी पूरी जिंदगी के लिए मैं ये यादें संजोकर रखना चाहूंगा। खुशी के मारे मैं अभी भी सांतवे आसमान पर हूं।" 

37
Asianet Image

सीरीज जीतने पर गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवा भारत अकल्पनीय करने से नहीं डरता है। भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

 

47
Asianet Image

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन करते दिखे। चौथे टेस्ट मैच यानी ब्रिसबेन मैच की चौथी पारी में जब टीम इंडिया को 328 रन का लक्ष्य मिला था तब उन्होंने 91 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस तरह गिल ने सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। 

57
Asianet Image

हालांकि शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने से सिर्फ 9 रन से चूक गए। फिर भी गिल अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा ओपनर बल्लेबाज बन गए। शुभमन गिल ने ये कमाल 21 साल 133 दिन की उम्र में किया। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गावस्कर ने गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी। शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी व अपने खेलने के तरीके से ये दर्शा दिया कि, वो टीम के लिए लंबे वक्त तक खेल सकते हैं।  

67
Asianet Image

रहाणे का ड्रेसिंग रूम वीडियो आया सामने

 

अजिंक्य रहाणे ने ब्रिसबेन में सीरीज जीतने के बाद अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम में संबोधित किया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें वो टीम के सभी खिलाड़ी को शुक्रिया अदा कर रहे हैं। रहाणे ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस जीत को पूरी टीम के योगदान का फल बताया। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिये बहुत, बहुत बड़ा क्षण है, एडिलेड में जो कुछ हुआ, उसके बाद जिस तरह से हमने मेलबर्न के बाद वापसी की, उसे देखना सचमुच शानदार था। यह सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों का प्रयास नहीं था, बल्कि हर किसी ने प्रयास किया। इन सभी तीन मैचों में, हर किसी ने योगदान दिया। यह देखना वास्तव में काफी अच्छा था। 

77
Asianet Image

रहाणे ने ड्रेसिंग रूम में कुलदीप यादव और कार्तिक त्यागी की भी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि ये आपके लिए काफी मुश्किल है क्योंकि आपको एक भी मैच में मौका नहीं मिला, लेकिनआपका भी समय आएगा और आप इसी तरह से कड़ी मेहनत करें।' बता दें अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories