- Home
- Sports
- Cricket
- 13 क्या होगा Kohli-ya? का बैनर लेकर मैच देखने पहुंचे दर्शक, इस वजह से ट्रोल हुए भारतीय कप्तान
13 क्या होगा Kohli-ya? का बैनर लेकर मैच देखने पहुंचे दर्शक, इस वजह से ट्रोल हुए भारतीय कप्तान
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने अच्छा खेल दिखाया और जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने कप्तानी में भी अपना जलवा दिखाया और पूरे मैच के दौरान जमकर तारीफ बटोरी। हालांकि इस दौरान कुछ दर्शक स्टेडियम में 13 क्या होगा Kohliya? का बोर्ड लेकर पहुंचे थे। इस बैनर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विराट कोहली जमकर ट्रोल हुए।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
13 क्या होगा KOHLIYA? का सवाल IPL 2020 से जुड़ा हुआ है। यहां पूछा जा रहा है कि IPL 13 का सीजन कौन जीतेगा। विराट की कप्तानी में RCB या कोई और टीम।
25
विराट को लेकर यह बैनर सामने आते ही चेन्नई और मुंबई इंडियंस के फैंस ने कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
35
IPL में RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। क्रिकेट के सितारों से सजी यह टीम हमेशा से काफी मजबूत रही है, पर आज तक ट्राफी नहीं जीत पाई।
45
मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम है। मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार यह खिताब अपने नाम किया है।
55
RCB और दिल्ली जैसी टीमें आज तक कोई भी ट्राफी नहीं जीता पाई हैं। हालांकि दिल्ली की टीम इस बार ट्राफी के प्रबल दावेदारों में से है।