- Home
- States
- Chhattisgarh
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक फोटो ने दिव्यांग बच्चे की बदल दी लाइफ, बड़े-बड़े लोग हुए इसके फैन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक फोटो ने दिव्यांग बच्चे की बदल दी लाइफ, बड़े-बड़े लोग हुए इसके फैन
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना कोई बुरी बात नहीं। हां, जरूरत उसके सदुपयोग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज ने कइयो की किस्मत बदली हैं। इनमें से एक है दंतेवाड़ा जिले के गांव बेंगलुरु निवासी 17 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेट मड्डाराम। दोनों पैरों से दिव्यांग मड्डाराम को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। वो सामान्य बच्चों के साथ खूब क्रिकेट खेला करता है। रन लेते समय वो दोनों हाथों के सहारे दौड़ता है। बात जनवरी की है, जब मड्डाराम का क्रिकेट खेलते एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसे देखकर सचिन तेंदुलकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्वीट करके बच्चे की मदद करने का ऐलान किया था। अब मड्डाराम को क्रिकेट अकादमी भेजा जा रहा है। मड्डाराम को नागपुर की एक क्रिकेट अकादमी ने ट्रेनिंग देने की बात कही है। वहीं, पुणे की भी एक अकादमी ने उसे अपने यहां बुलाया है। पढ़िए पूरी कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मड्डाराम का गांव बेंगलुरु जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर कटेकल्याण ब्लॉक के तहत आता है। सिर्फ एक फोटो के वायरल होने के बाद मड्डाराम की जिंदगी बदल गई है। उसका दाखिला जावंगा में क्लास 8 में हो गया है। वहीं, बस्तर सांसद दीपक बैज मड्डाराम की हर संभव मदद का ऐलान किया है। बताते हैं सचिन तेंदुलकर की पहल के बाद सांसद ने उसे क्रिकेट अकादमी भेजने की तैयारी कर ली है।
सचिन ने सोशल मीडिया पर जब इस बच्चे का क्रिकेट खेलते वीडियो देखा, तो वे मुग्ध हो गए। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि साल 2020 की शुरुआत मड्डा राम के क्रिकेट खेलते प्रेरणात्मक वीडियो से कीजिए। यह वीडियो मेरे दिल को छू गया। सचिन के ट्वीट करते ही यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि मड्डराम बेंगलुरु गांव में रहता है। पोलियो की वजह से उसके दोनों पैर काम नहीं करते। उसके पिता डोमा राम मामूली किसान हैं। यह परिवार एक छोटी झोपड़ी में रहता है।
सचिन तेंदुलकर के ट्विट करने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और कुछ अफसर मड्डाराम के घर पहुंचे थे। उन्होंने मड्डाराम को नई व्हीलचेयर, क्रिकेट किट और नई ट्राईसाइकिल दी। यह सामान उसे पंचायत की ओर से मुहैया कराया गया।
जिला प्रशासन ने मड्डाराम का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करा दिया है। मड्डाराम क्रिकेटर के साथ डॉक्टर बनना चाहता है।
मड्डाराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि सचिन तेंदुलकर ने उसका वीडियो शेयर किया, इससे उसकी जिंदगी बदल गई। वो वो सचिन को अपने गांव आने के लिए कहेगा।
मड्डाराम ने वीडियो में दिख रहे अपने दोस्तों की भी तारीफ की थी । उसने कहा कि वीडियो में कोसा, राजा आदि हमेशा उसकी मदद करते हैं। उसका हौसला बढ़ाते हैं।
क्रिकेट अकादमी जाने की खबर से मड्डाराम बहुत खुश है। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसकी जिंदगी में इतना कुछ बदल गया।