- Home
- States
- Chhattisgarh
- मासूम बच्चा बोला, 'पापा दीदी को भैया अपने साथ ले गए हैं'...बिन मां की बच्ची की शॉकिंग स्टोरी
मासूम बच्चा बोला, 'पापा दीदी को भैया अपने साथ ले गए हैं'...बिन मां की बच्ची की शॉकिंग स्टोरी
सूरजपुर, छत्तीसगढ़. यहां एक 7 साल की बच्ची के साहस के आगे 22 साल के शैतान भैया का नापाक मंसूबा नाकाम हो गया। आरोपी बिन मां की बच्ची पर लंबे समय से बुरी नजर गड़ाए बैठा था। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। यहां 18 मार्च की रात पड़ोस में रहने वाला आरोपी मासूम बच्ची को अपने साथ ले गया था। लेकिन बच्ची उसकी हरकतों को समझ गई और चिल्लाते हुए उसे धक्का देकर भाग निकली। बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई FIR में बताया कि उसकी पत्नी की 3 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी बेटी के अलावा सबसे छोटा बेटा भी है। घटनावाले दिन उसके घर का बल्ब फ्यूज हो गया था। वो उसे लेने बाजार गया था। जब घर लौटा, तो बेटी को न देखकर बेटे से पूछा। बेटे ने बताया कि उसे पड़ोस में रहने वाला भैया अपने साथ ले गया है। इसके बाद पिता बेटी को ढूंढने निकल पड़े। इस बीच बच्ची आरोपी के चंगुल से बचकर निकल आई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)