- Home
- States
- Chhattisgarh
- लॉकडाउन की ये शॉकिंग तस्वीरें कई पीढ़ियों तक याद रखी जाएंगी, जब ट्रकों में बच्चों को यूं ऊपर फेंका गया
लॉकडाउन की ये शॉकिंग तस्वीरें कई पीढ़ियों तक याद रखी जाएंगी, जब ट्रकों में बच्चों को यूं ऊपर फेंका गया
रायपुर, छत्तीसगढ़. ऐसे दृश्य बेशक अब देखने को नहीं मिल रहे, लेकिन ये तस्वीरें कई पीढ़ियों तक लोगों के किस्सों में शामिल रहेंगी। लॉकडाउन में काम-काज बंद होने से भूखों मरने की नौबत आने पर अपने-अपने गावों की ओर भागते प्रवासी मजदूरों ने अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा दी थी। ट्रकों पर लोग यूं सवार हुए, मानों वे कोई सामान हों। बच्चों को ऐसे लटकाकर ट्रकों पर फेंका गया, जैसे वो कोई खिलौना हों। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, झारखंड आदि राज्यों के सबसे ज्यादा मजदूर काम करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जब 25 मार्च को लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि आगे जिंदगी और भी कठिन हो जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लाखों मजदूर वापस लौटे हैं। जबकि यहां संक्रमण की दर बहुत कम है। यहां अब तक 668 के आसपास ही संक्रमित मिले हैं। देश में यह आंकड़ा 2.27 लाख को पार कर चुका है। बता दें कि लॉकडाउन 4 चरणों में 68 दिन रहा यानी 30 जून तक रहा। अब सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी की है। यानी अब तीन चरणों में लॉकडाउन खोलने का प्लान है। तस्वीरें में देखिए ट्रकों पर सवार जिंदगी की भागमभाग..
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
115
)
जरा-सी गलती मासूम की जिंदगी पर पड़ सकती थी भारी।
215
हाथों में लटकी मासूम की जिंदगी।
315
कैसे भी हो, लेकिन बच्चे को ऊपर चढ़ना मजबूरी थी।
415
डरकर यहां-वहां देखते रहे बच्चे।
515
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा फजीहत मासूमों की हुई।
615
जब भीड़ में फंसकर रो पड़ा बच्चा।
715
खींच लो ऊपर: इस तरह बच्चे को ट्रक में चढ़ाया।
815
भीड़ देखकर बिलख पड़ा बच्चा।
915
यह स्टंट नहीं, महिलाओं की मजबूरी थी।
1015
महिलाओं ने नहीं सोचा था कि उन्हें कभी ऐसा करना पड़ेगा।
1115
एक ट्रक में जानवरों की तरह सवारी।
1215
ट्रकों में किसी कैदी की तरह बैठना पड़ा।
1315
एक ट्रक पर ठसाठस बैठे लोग।
1415
ट्रक पर चढ़ने की जद्दोजहद।
1515
ट्रकों में कैदियों की तरह झांकते लोग।