- Home
- States
- Chhattisgarh
- मालिकों को सिर्फ काम से मतलब, मजदूर मरते हैं, तो मरें..बंधक बनाकर रखी गई एक फैमिली का दर्द
मालिकों को सिर्फ काम से मतलब, मजदूर मरते हैं, तो मरें..बंधक बनाकर रखी गई एक फैमिली का दर्द
मुंगली, छत्तीसगढ़. कोरोना संक्रमण काल में गरीबों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। काम-धंधा बंद होने से वे दाने-दाने को मोहताज हैं। लाखों मजदूर जिंदगी की उम्मीद में अपने घरों को लौट आए और अभी भी हजारों मजदूरों की घर वापसी जारी है। ऐसे समय में जब गरीबों को मदद की जरूरत है, कुछ मालिक उनका शोषण करने से बाज नहीं आ रहे। यह मामला भी एक ऐसे ही मालिक से जुड़ा है। इस मजदूर फैमिली ने एक वीडियो जारी करके सरकार से मदद मांगी है। इसमें कहा जा रहा है कि उसे ईंट-भट्टा मालिक ने बंधकर बनाकर रखा हुआ है। वो उसे घर नहीं जाने दे रहा है। ये फैमिली पिछले 6 महीने से बंधक बनाकर रखी गई है। मामला यूपी के अंबेडकर नगर जिले के बंदीपुर गांव का है। इस श्रमिक ने वीडियो में बताया कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली और बालौदाबाजार के कई मजदूरों को ईंट-भट्टा मालिकों ने बांधकर रखा हुआ है। लॉकडाउन में जब उन्होंने घर वापसी चाही, तो उन्हें मारा-पीटा गया। मजदूर भाग न जाएं, इसलिए सिक्योरिटी गार्ड लगा रखे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मजदूर फैमिली ने एक वीडियो जारी करके अपनी पीड़ा बताई। इसमें कहा गया कि उनके बच्चे बीमार हैं। उन्हें राशन तक नहीं दिया जा रहा है। वे अपने घर आना चाहते हैं, लेकिन मालिक नहीं आने दे रहा। मजदूरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की मांग है। बता दें कि गुरुवार को मुंगेली कलेक्टर के पास इन मजदूरों के परिजन पहुंचे थे। बताया गया कि यूपी में 13 लोग बंधक बनाकर रखे गए हैं। उन्हें मजदूरी देना तो दूर, राशन तक नहीं दिया जा रहा। आगे देखें प्रवासी मजदूरों की हालत दिखातीं कुछ तस्वीरें..
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। मेहनत-मजदूरी करके पेट भरने वाले गरीबों को इस तरह हाथ फैलाने पड़ रहे हैं।
यह तस्वीर महाराष्ट्र के ठाणे की है। अपने मासूम बच्चे का चेहरा निहारती एक प्रवासी मजदूर मां।
यह तस्वीर मुंबई की है। बुजुर्ग के चेहरे पर झलकती पीड़ा को पढ़िए।
यूपी के गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक के किनारे अपने घर का रास्ता तलाशते प्रवासी मजदूर।
चंडीगढ़ में साइकिल पर निकला परिवार।
कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन के लिए निकले लोग। ये अपने घर जाना चाहते हैं।