- Home
- States
- Chhattisgarh
- ये हैं SI पांडेय जी, जहां भी लगी ड्यूटी उस इलाके को बना दिया स्वर्ग, हर कोई कहता पुलिसवाले हो तो ऐसे
ये हैं SI पांडेय जी, जहां भी लगी ड्यूटी उस इलाके को बना दिया स्वर्ग, हर कोई कहता पुलिसवाले हो तो ऐसे
रायपुर. अक्सर पुलिस वालों के बदनामी खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन छत्तसीगढ़ से एक ऐसे सब इंस्पेक्टर ने दिल खुश कर देने वाला काम किया है जो पूरे इलाके में मिसाल बन गया है। जिसकी तारीफ विभाग तो क्या आम आदमी तक कर रहा है। यह एसाआई जहां भी ड्यूटी करने के लिए जाता है उस इलाके को ग्रीन जोन बनाकर आता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, ड्यूटी को बोझ नहीं समझने वाले इस सब इंस्पेक्टर का नाम शत्रुघ्न पांडेय है। जो जहां भी ड्यूटी करने के लिए जाते हैं वहां पौधे लगाकर उस इलाके को हरभरा ही नहीं बल्कि वहां जंगल में तब्दील कर देते हैं। कई लोग तो उनको ग्रीन पाण्डेय जी बुलाते हैं।
बता दें कि SI शत्रुघ्न पांडेय अपनी 40 साल की नौकरी में एक लाख 85 हजार पौधे लगा चुके हैं। इसके अलावा सैंकड़ो सार्वजनिक प्याऊ खोल चुके हैं। वहीं दर्जनों गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक करा चुके हैं।
आम पुलिसवालों की तरह खाकी वर्दी, बेल्ट में वायरलेस सेट, सिर पर टोपी पहनने वाले SI शत्रुघ्न पांडेय के भीतर एक नेक इंसान छिपा है। वह जिस किसी इलाके से गुजरते हैं तो लोग मानवता और उनकी जिंदादिली के चलते उनको सलाम करते हैं।
SI शत्रुघ्न पांडेय जी को जब कभी किसी गरीब या जरूरतमंद शख्स मिलते तो उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। वह अपनी वेतन की आधी कमाई अक्सर दूसरों पर खर्च कर देते हैं। उनके इस नेक काम के चलते प्रशासन से लेकर आम आदमी तक उनका सम्मान कर चुके हैं।