MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • 70 के दशक की ये एक्ट्रेस हमेशा तरसती रही प्यार के लिए, 2 शादी की लेकिन दोनों ही पति निकले बेवफा

70 के दशक की ये एक्ट्रेस हमेशा तरसती रही प्यार के लिए, 2 शादी की लेकिन दोनों ही पति निकले बेवफा

मुंबई. 70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस जीनत अमान (zeenat aman) तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में 50 साल हो गए हैं। उन्होंने 1970 में आई फिल्म हंगामा से डेब्यू किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि जीनत ने बॉलीवुड में कदम रखते ही इंडस्ट्री का पूरा ट्रेंड बदलकर रख दिया था। उनका ग्लैमरस लुक और स्टाइल देख सभी दंग रह गए थे। उस दौर में एक ओर जहां एक्ट्रेसेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आती थीं और फिल्मों में साड़ी में लिपटी दिखती थीं। वहीं, जीनत ने अपने वेस्टर्न अंदाज से इंडस्ट्री की पूरी हवा ही बदलकर रख दिया था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली जीनत अब गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। वैसे, जीनत की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी सफल उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही है। करियर के पीक पर उन्होंने शादी की लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी कामयाब नहीं हो पाई। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 22 2021, 02:16 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

जीनत शुरू से मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं और इसी वजह से उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। 1970 में वे फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया पैसिफिक इंटरनेशनल जीतने में कामयाब रहीं। 

29
Asianet Image

ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल गया और 1971 में आई फिल्म हरे राम हरे कृष्णा ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी। उन्हें फिल्मों में देव आनंद लेकर आए। फिल्मों में कदम रखने के बाद ही जीनत के अफेयर के किस्से भी चर्चा में आने लगे। 

39
Asianet Image

साथ काम करते-करते जीनत को 4 बच्चों के पिता संजय खान से मोहब्बत हो गई। इस बात की भनक संजय की पत्नी जरीन खान को हो गई। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। 

49
Asianet Image

संजय और जीनत को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि साल 1979 में मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय ने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी।

59
Asianet Image

बता दें कि संजय ने इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है।

69
Asianet Image

इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 1985 में जीनत ने मजहर खान से दूसरी शादी की जिसमें भी उन्हें प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं मिला। मजहर भी बात-बात पर उनकी पिटाई करते थे जिससे परेशान होकर जीनत ने मजहर से तलाक लेने की सोची। हालांकि, दोनों का तलाक हो पाता इससे पहले ही मजहर दुनिया छोड़कर चले गए। बता दें कि मजहर और जीनत के दो बेटे हैं। 

79
Asianet Image

जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत अमान बन गईं।

89
Asianet Image

जीनत अमान को देव आनंद बेहद पसंद करते थे। उनके साथ उन्होंने हीरा पन्ना, इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज जैसी फिल्में की। बरसों बाद देव आनंद ने इस बात को स्वीकारा था कि वे जीनत को चाहने लगे थे।  

99
Asianet Image

जीनत ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर, मनोज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज खान, संजय खान, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बरात,  रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, धमर वीर, शालीमार, डॉन, लावारिस, राम बलराम, कुर्बानी, दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories