- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बार-बार गोवा वेकेशन पर आखिर क्यों जाती है सैफ अली खान की बेटी सारा, जानें क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा
बार-बार गोवा वेकेशन पर आखिर क्यों जाती है सैफ अली खान की बेटी सारा, जानें क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इस बार सारा अपनी किसी अपकमिंग फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी पुरानी दोस्त रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) के चलते खबरों में है। बीते दिनों ही रिया ने एनसीबी (ncb) के सामने कहा था कि वो और सारा अक्सर साथ में ड्रग्स लिया करती थी। इस विवाद के बीच आई खबरों की मानें तो सारा गोवा (goa) में अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही है। फिलहाल, सारा के पास कोई काम नहीं है शायद इसलिए उन्होंने दोस्तों के साथ एन्जॉय करने का प्लान किया। बता दें कि सारा अक्टूबर में अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (atrangi re) की शूटिंग शुरू करेगी। बता दें कि उनकी फिल्म कुली नं. वन दिवाली पर रिलीज हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सभी के सामने ये सवाल खड़ा है कि आखिर सारा बार-बार गोवा ही क्यों जाती है। आपको बता दें कि सारा को गोवा घूमना काफी पसंद है। यहां का माहौल, मौसम और खूबसूरत नजारें उन्हें बेहद पसंद है। वहीं, रिया चक्रवर्ती की लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक पिछले सालों में वो कई बार गोवा गई थी।
सारा पिछले एक हफ्ते से गोवा में ही है। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अगर पिछले कुछ महीनों की हिस्ट्री देखी जाए तो सारा लगभग अपने सारे फोटोशूट के लिए गोवा ही गई थी।
काम से फुर्सत मिलते ही सारा अपनी फैमिली के साथ गोवा जाना ही पसंद करती है। उन्होंने अपनी कई सारी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।
बीते साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं. वन' की शूटिंग के लिए भी सारा गोवा ही गई थी। गोवा में इस फिल्म का एक खास सीन फिल्माया गया था।
वहीं बात की जाए सारा की पुरानी दोस्त रिया चक्रवर्ती की तो उन्होंने एनसीबी के सामने ये बात कबूल की है कि वो पहले सारा के साथ ही ड्रग्स लेती थी। जल्द ही एनसीबी सारा को पूछताछ के लिए बुला भी सकती है।
बात सारा के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म कुली नं. वन रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वरुण धवन है। हालांकि, ये फिल्म नए साल में ही रिलीज होगी। वहीं, वे जल्दी ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू करेंगी।
हाल ही में सारा ने एक फैशन मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवाया था।