- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सास के सामने आते ही खराब हो जाती थी Amrita Singh की हालत, फिर सैफ से करती थी इस बात को लेकर मिन्नतें
सास के सामने आते ही खराब हो जाती थी Amrita Singh की हालत, फिर सैफ से करती थी इस बात को लेकर मिन्नतें
मुंबई. हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस दौरान सैफ काम से छुट्टी लेकर पूरी तरह करीना के साथ रहे। दोनों ने अभी तक अपने दूसरे बच्चे को मीडिया और फैन्स से नहीं मिलवाया है। वहीं बच्चे के जन्म के बाद अब सैफ काम पर वापस लौट आए है। सैफ को हाल ही में मुंबई के वर्सोवा में देखा गया है, जहां वो अपनी शूटिंग के लिए जाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वे कैजुअल लुक में नजर आए। बता दें कि सैफ जल्दी ही फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। वहीं, वे साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ भी फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाते दिखेंगे। इसी बीच सैफ की एक्स पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को लेकर बात की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि अमृता लंबे समय से फिल्मों से दूर है और फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही वक्त बिता रही है। सैफ अली खान ने खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से साल 1991 गुपचुप शादी रचाई थी, क्योंकि घर वाले इस शादी के खिलाफ थे।
सैफ और अमृता की शादी जितने प्यार के साथ शुरू हुई, उतनी ही कड़वाहट उनके अलग होते समय रिश्ते में घुल गई थी। दोनों की राहें जुदा हुईं, तो एक-एक कर ऐसी चीजें सामने आने लगीं, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
ऐसे ही एक खुलासे में अमृता ने बताया था कि उनके साथ सास शर्मिला टैगोर का बर्ताव कितना कड़वा था। उन्होंने बताया था कि वह सैफ से हमेशा कहती थीं कि उन्हें वह सास शर्मिला के साथ एक कमरे में अकेला ना छोड़ा करें, क्योंकि यह एक्सपीरियंस उन्हें जबरदस्त तनाव देता था।
कहा जाता है कि अमृता का उम्र में बड़ा होना और सैफ का रिलेशनशिप और शादी के बारे में परिवार को पहले से सूचना न देना, शर्मिला को रास नहीं आया था। वह अमृता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकीं।
बता दें कि सैफ ने 1991 खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। मगर इन दोनों की लवस्टोरी काफी फिल्मी थी।
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं जबकि सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे। 'बेखुदी' फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। राहुल रवैल अमृता सिंह के करीबी दोस्त थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अमृता का फोटोशूट हो।
इस फोटोशूट के बाद सैफ के दिल में अमृता के लिए एक खास जगह बन गई थी। धीरे-धीरे दोनों में करीब आए और शादी का फैसला कर लिया। खास बात है कि शादी का फैसला लेते हुए अमृता ने अपने करियर के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मगर शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे।
अमृता ने सारा समय बच्चों की परवरिश में लगाया और उनके लिए उन्होंने सब छोड़ दिया। अमृता ने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया ताकि बच्चों की देखभाल सही हो सके।