- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिसके घर फैले पड़े थे 500-2000 के नोट, वो फ्लॉप एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी है बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस
जिसके घर फैले पड़े थे 500-2000 के नोट, वो फ्लॉप एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी है बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस
एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घर छापेमारी की थी। इस दौरान एक्स एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से 21 करोड़ रुपए कैश मिले। कहा जा रहा है कि ये रुपए शिक्षा भर्ती घोटाले (एसएससी) से जुड़ा है। बता दें कि अर्पिता के घर से ईडी को छापेमारी के दौरान 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां बरामद हुई। बता दें कि अर्पिता बंगाली फिल्मों से जुड़ी है और उनकी गिनती फ्लॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। नीचे पढ़ें फिल्मों में साइड रोल करने वाली अर्पिता मुखर्जी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि अर्पिता मुखर्जी बंगाल के एक्स एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की खास मानी जाती है। पेशे से वे मॉडल और एक्ट्रेस है। रियल लाइफ में अर्पिता बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला के अलावा ओडीशा के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ी रही हैं। उन्होंने इन इंडस्ट्री की भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया है।
अर्पिता मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। कहा जाता है कि उन्हें फिल्मों में कभी लीड रोल नहीं मिला। वे ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल या फिर कैमियो ही करती नजर आई हैं।
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्मों के स्टार प्रोसेनजीत और जीत की फिल्मों में भी काम किया है। वे मामा-भांजे और पार्टनर जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, लेकिन इन फिल्मों में भी वे साइड रोल में भी नजर आई।
बात अर्पिता मुखर्जी की रियल लााइफ की करें तो वे काफी ग्लैमरस है। वे सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी गॉर्जियस फोटोज शेयर कर रखी है।
अर्पिता मुखर्जी को लेकर यह सवाल सबके जहन में उठ रहा है कि आखिर वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं। दरअसल, पार्थ कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा कमेटी में से एक दुर्गा पूजा कमेटी नटकला उदयन का संचानल करते थे। वहीं, अर्पिता उनके इस दुर्गा पूजा समारोह का खास चेहरा रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्पिता मुखर्जी कई बार पार्थ चटर्जी के साथ पॉलिटिकल प्रोग्राम्स में भी नजर आ चुकी है। वहीं, वे चटर्जी के चुनावी कैम्पेन में भी दिखाई दी थी।
सामने आ रही खबरों की मानें तो अर्पिता मुखर्जी साउथ कोलकाता के एक शानदार फ्लैट में रहती है। उनके इसी पर ईडी ने छापा मारकर 21 करोड़ रुपए कैश बरामद किए है।
ये भी पढ़ें
ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती
पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे हिमेश रेशमिया, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर
उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTO