- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब अमिताभ को एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन
जब अमिताभ को एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से आज पिछले डेढ़ महीने से देशभर में लॉकडाउन हैं। ऐसे में सभी स्टार्स काम से बहुत दूर फैमिली के साथ घर में वक्त गुजार रहे हैं। इस बीच फिल्म की शूटिंग से लेकर स्टार्स की पुरानी यादें और किस्से कहानियां इंटरनेट पर छाई हुई है। ऐसे अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान को लेकर एक किस्सा चर्चा में है कि उन्होनें एक बार बिग बी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वहीदा रहमान ने अपनी बुक 'कन्वर्सेशन विद वहीदा' में इस किस्से का जिक्र किया है। फिल्म थी 'रेशमा और शेरा'। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था।
वहीदा ने कपिल शर्मा के चैट शो में इस किस्से के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अमिताभ से मजाक में कहा कि कस के लगाने वाली हूं बिग बी को यह थप्पड़ वाकई में जोर से पड़ गया था।
अमिताभ के रिएक्शन से वहां सबको समझ में आ गया था कि थप्पड़ जोर का पड़ा है। हालांकि, शॉट के बाद अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान से कहा कि वहीदाजी काफी अच्छा था।
'रेशमा और शेरा' के डायरेक्टर सुनील दत्त थे। इस घटना के बाद उन्होंने शूटिंग में असली थप्पड़ पर बैन लगा दिया था। एक्टर को बस थप्पड़ मारने का दिखावा करना होता था।
कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस ने ऐसे कई किस्से शेयर किए थे। पुराने दिनों को याद करके उन्होनें सभी को हंसा दिया था।
बता दें, वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कुली' में भी काम किया था। इसमें उन्होनें उनकी मां का किरदार निभाया था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।