- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अपने कुत्ते के कहने पर इस सुपरस्टार ने ठुकरा दी थी फिल्म, फिर इसी मूवी ने Amitabh Bachchan को बनाया स्टार
अपने कुत्ते के कहने पर इस सुपरस्टार ने ठुकरा दी थी फिल्म, फिर इसी मूवी ने Amitabh Bachchan को बनाया स्टार
मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में जी रहे हैं। अभी भी इस वायरस की चपेट में रोज कई लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। वहीं, आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। सेलेब्स ने विदेश में छुट्टियां मनाने के साथ ही फिल्मों ही शूटिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म जंजीर (Film Zanjeer) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। यहीं वो फिल्म थी जिसने अमिताभ को एंग्री यंग मैन बनाया था। हालांकि, कम ही लोग जानते है कि यह फिल्म पहले सुपरस्टार राजकुमार (Rajkumar)को ऑफर हुई लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया, जिसके पीछे थी एक बड़ी वजह। आइए, आपको बताते हैं वो वजह।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राजकुमार से जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में फेमस है। उनके लिए यह मशहूर था कि वे अपनी धुन में रहते थे और वहीं करते थे जो उन्हें पसंद था। उनके डायलॉग्स की दुनिया दीवानी थी लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो निजी जिंदगी में भी वैसे ही थे, जैसे पर्दे पर नजर आते थे।
बात 70 के दशक की है, जब सलमान खान के पापा सलीम खान अपनी फिल्म जंजीर की स्क्रिप्ट लेकर हर सुपरस्टार के पास जा रहे थे लेकिन कोई उसे साइन नहीं कर रहा था। इसी इसी बीच उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाने के लिए राजकुमार से भी वक्त मांगा। सलीम को लगता था कि राजकुमार इस कहानी में एकदम परफेक्ट रहेंगे।
राजकुमार से वक्त लेने के बाद सलीम उनके घर पहुंच गए। उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी राजकुमार को सुनाई और पूछा कि क्या वो ये फिल्म करेंगे ? राजकुमार के मन में पता नहीं क्या आया और उन्होंने अपने कुत्ते को बुलाकर पूछा कि क्या उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए?
सलीम यह देखकर चौंक गए कि राजकुमार अपने कुत्ते से पूछ रहे हैं कि वो फिल्म करें या नहीं ? लेकिन वो कुत्ते को देख रहे थे क्योंकि अब सबकुछ उसी के जवाब पर निर्भर था। राजकुमार के कुत्ते ने भौंककर जंजीर की स्क्रिप्ट ठुकरा दी और उन्होंने जवाब दिया- भाई तुम्हारी स्क्रिप्ट तो हमारे कुत्ते को पसंद नहीं आई है, तो हमें कैसे पसंद आएगी?
सलीम लौट आए और फिर यह स्क्रिप्ट कई एक्टर्स के पास गई, जिनमें धर्मेंद्र और देव आनंद का नाम भी शामिल है। इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स की न सुनने के बाद सलीम-जावेद ने जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन को साइन किया। जंजीर अमिताभ के करियर की पहली सोलो हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन बना दिया।
जंजीर से शुरू हुआ अमिताभ और सलीम-जावोद के साथ काम करने का सिलसिला कई फिल्मों तक चला और इन तीनों ने मिलकर कई हिट फिल्में दीं। जंजीर के बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो अभी तक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।
बता दें कि 78 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में एक्टिव है। उनके पास कई बड़े बैनर की फिल्म है। उनकी फिल्म चेहरे का ट्रेलर गुरुवार (18 मार्च) को रिलीज हुआ। इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। फिल्म में अमिताभ- इमरान के साथ क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी है। फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चेहरे के अलावा अमिताभ झुंड, मईडे, ब्राह्मस्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2 में नजर आएंगे। यह सभी फिल्में इसी साल रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले वे अजय देवगन की फिल्म मईडे की शूटिंग करते मुंबई में नजर आए थे।