- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस शख्स की खातिर सनी देओल ने पहली बार की थी सौतेली मां हेमा मालिनी से बात, ये थी वजह
जब इस शख्स की खातिर सनी देओल ने पहली बार की थी सौतेली मां हेमा मालिनी से बात, ये थी वजह
मुंबई। सनी देओल (Sunny deol) 64 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में जन्मे सनी देओल ने फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पर्दे पर गुस्से में दिखने वाले सनी देओल रियल लाइफ में बेहद सौम्य स्वभाव के हैं। हालांकि, बावजूद इसके कहा जाता है कि सनी के रिश्ते अपनी सौतेली मां यानी हेमा मालिनी से अच्छे नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की तभी से सनी देओल और हेमा के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन, एक शख्स है, जिसकी वजह से सनी देओल को हेमा से बात करनी पड़ी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हेमा मालिनी की ऑटोबायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' में हेमा मालिनी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। इसमें दर्ज एक किस्सा ये भी है कि एक एक्ट्रेस के लिए हेमा और सनी देओल के बीच पहली बार बातचीत हुई थी। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया थीं। बता दें, डिंपल और हेमा के बीच भी काफी पुरानी दोस्ती है।
हेमा ने अपनी किताब में बताया है कि किस सिचुएशन में उनकी और सनी देओल की बात हुई थी। दरअसल, बात तब की है जब फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग चल रही थी। हेमा इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं और उन्होंने इसका डायरेक्शन भी किया था। डिंपल ने इसमें एक्ट्रेस दिव्या भारती की मां का किरदार निभाया था।
हेमा को फिल्म में डिंपल और मिथुन चक्रवर्ती के साथ पैराग्लाइडिंग का सीन शूट करना था। ये सीन प्लेन से शूट होना था। इसकी शूटिंग से कुछ दिन पहले ही पायलट का एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना के बाद डिंपल काफी डर गई थीं। डिंपल ने इस बारे में सनी देओल को बताया तो वो तुरंत सेट पर आ गए।
किताब में हेमा ने लिखा है कि इसके बाद सनी सेट पर आकर मुझसे मिले। मैंने सनी को भरोसा दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा। वो पहली बार था, जब हम दोनों ने बातचीत की थी। बता दें कि उस दौरान डिंपल और सनी देओल की नजदीकियों के चर्चे थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच 20 साल अफेयर चला था।
वहीं, हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और सनी के बीच हमेशा से ही रिश्ते अच्छे रहे थे। एक्ट्रेस ने अटकलें लगाने वालों को गलत बताया था। इसके साथ ही अपने और सनी के रिश्ते को लेकर 'ड्रीम गर्ल' ने कहा था कि जब उनका एक्सीडेंट (2015) हुआ था तो सनी उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे।
सनी देओल को लेकर एक वक्त यह चर्चा थी कि उन्होंने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था। यह बात तब की है, जब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की थी। हालांकि सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने अपने इकलौते इंटरव्यू में बेटे पर लगे इस आरोप पर सफाई दी थी।
जब प्रकाश से सवाल किया गया कि क्या वाकई सनी ने हेमा पर चाकू से हमला किया था तो उन्होंने कहा- यह सही नहीं है। हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें। इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस दूसरी औरत को मार देगा, जो उसके पिता को प्यार करती है।
प्रकाश कौर के मुताबिक, मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, लेकिन मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि वे कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।