- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब Shahrukh Khan ने तोड़ा था बेटी से किया 1 वादा तो गुस्से में सुहाना ने पापा को खूब लगाई थी डांट
जब Shahrukh Khan ने तोड़ा था बेटी से किया 1 वादा तो गुस्से में सुहाना ने पापा को खूब लगाई थी डांट
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार दिसंबर, 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। जीरो के फ्लॉप होने के बाद अब शाहरुख फिल्म 'पठान' (Pathan) से कमबैक करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म काफी बड़े बजट पर तैयार हो रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अब तक की सबसे तगड़ी फीस चार्ज की है। एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस ली है। अगर ऐसा हुआ तो ये शाहरुख की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे महंगी फीस होगी। फिल्मों के अलावा शाहरुख के लिए एक बात और मशहूर है कि वे अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिवहै।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इतना ही नहीं शाहरुख अपने बच्चों से किया हर वादा भी निभाते हैं लेकिन उन्होंने बेटी सुहाना (Suhana Khan) से एक ऐसा वादा किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा खिलाफी के कारण बेटी से डांट भी खानी पड़ी थी।
शाहरुख ने 2011 में इस वाक्ये के बारे में बात की थी। फिल्म रा.वन के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें बेटी सुहाना से किया वादा नहीं निभाने की वजह से खूब डांट पड़ी थी। एसआरके ने बताया कि उन्होंने सुहाना से वादा किया था कि वह सिगरेट पीना छोड़ देंगे। लेकिन आदत से मजबूर वह ऐसा कर न सके।
शाहरुख ने फिल्म प्रमोशन के दौरान यह भी कहा था - मैं यह बात हर प्लेटफॉर्म पर कहना चाहता हूं। यह बहुत ही शर्मनाक है कि हम फिल्मों में सिगरेट नहीं करने की सलाह देते हैं और असल जिंदगी में इसका पालन नहीं करते। लेकिन मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं। पर मुझे इसके लिए समय नहीं मिल रहा है।
शाहरुख ने कहा था- स्मोकिंग छोड़ने के लिए आपको समय चाहिए होता है। मेरी बेटी ने मुझे कहा कि पापा आपने कहा था कि आप स्मोकिंग छोड़ देंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैंने सिगरेट की संख्या कम कर दी है। अब मैं दिन में 6-7 सिगरेट ही पीता हूं। मैं कोशिश कर रहा हूं कि इस संख्या को और कम कर सकूं।
शाहरुख ने कहा था कि वह यही चाहेंगे कि सोशल नेटवर्किंग की तरह, वह सिर्फ सोशल स्मोकर बनें। वहीं, 4 साल पहले एक इवेंट में कहा था कि वह अब भी स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
शाहरुख ने तब कहा था- वैसे, इसे एक अलग नजरिए से देखा जाए तो यह खुद को स्वस्थ रखने का एक तरीका है। 50 साल की उम्र में आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं। यह एक अच्छी बात है। यह मुझे एक अलग तरीके से मासूमियत और प्यार को देखने का नजरिया देता है। लेकिन यह सब कहने के बाद, क्या मैं वही काम करूंगा जो मैंने अपने बड़े बच्चों के साथ किया था? यह एक चिंता का विषय है। आप सिगरेट कम करते हैं, शराब कम पीते हैं और अधिक एक्सरसाइज करते हैं। मैं इन सभी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ रहने, खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।
पिछले साल यानी 2020 में भी शाहरुख अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पाए। दरअसल, ट्विटर पर ही एक फैन ने उनसे पूछा था- क्या आप स्मोकिंग छोड़ने के लिए कोई सलाह दे सकते हैं? शाहरुख ने फैन को जवाब दिया था- मेरे दोस्त, आप इस सवाल का जवाब जानने के लिए गलत जगह पर आए हैं। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान के 3 बच्चे है आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान। उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है, जिसमें वे दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।