- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब फिल्म में शाहरुख को आइसक्रीम की जगह खाना पड़ा था शेविंग फॉम, ये थी वजह
जब फिल्म में शाहरुख को आइसक्रीम की जगह खाना पड़ा था शेविंग फॉम, ये थी वजह
मुंबई. शाहरुख खान के करियर की 'कभी हां कभी ना' फिल्म यादगार फिल्मों में से एक है। ये 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसमें शाहरुख के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति थीं। फिल्म में दीपक तिजोरी और नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम किरदार निभाए थे। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने फिल्म से जुड़ी एक मजेदार बात बताई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म के एक सीन में उन्होंने आइसक्रीम कोन में शेविंग फोम भरा था।
शाहरुख खान को भले इस फिल्म में हिरोइन नहीं मिली मगर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें सुचित्रा के साथ एक सीन में आइसक्रीम खानी थी।
शूटिंग में आइसक्रीम इतनी देर के लिए टिक नहीं पा रही थी तो उन्होंने इसमें शेविंग फोम भर दिया था।
इतना ही नहीं सीन रीयल लगे इसलिए उन्होंने शेविंग फोम को खाया भी था। यह अकेली अजीब चीज नहीं है, जो शाहरुख ने खाई है।
शाहरुख बता चुके हैं कि सुहाना और आर्यन को मूर्ख बनाने के लिए वो कीड़े भी अपने मुंह में रख चुके हैं ताकि वो समझें कि सच में शाहरुख कीड़ा खा सकते हैं।
शाहरुख खान की हरकते अजीब होने के साथ उनके ऑब्सेशंस भी अजीब हैं। वह बता चुके हैं कि वह जूतों के बिना जमीन पर पैर नहीं रखते। कभी-कभी जूते पहनकर ही सो जाते हैं।