- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी इस एक्ट्रेस को दिलोजान से चाहते थे संजय दत्त, सालों बाद खोले अफेयर से जुड़े चौंकाने वाले राज
कभी इस एक्ट्रेस को दिलोजान से चाहते थे संजय दत्त, सालों बाद खोले अफेयर से जुड़े चौंकाने वाले राज
मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है। यहां भी रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, इस बीमारी से कई लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने टीना मुनीम से अपने अफेयर को कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। आइए, बताते है क्या हो ये किस्सा...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि संजय और टीना बचपन से दोस्त थे। दोनों ने पहली फिल्म रॉकी में साथ काम किया और उसी दौरान उनके अफेयर की चर्चा भी शुरू हुई थी।
वायरल हो रहे इंटरव्यू में संजय ने बताया था- मुझे टीना पसंद थी। मैं अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उजागर नहीं करना चाहता था। मैं बहुत स्वार्थी था। टीना ने मुझे कभी अपने परिवार से दूर नहीं किया। वह उनमें से एक थीं जिन्होंने मुझे हमेशा अपनों से जुड़ा रहना सिखाया और हमेशा परिवार के साथ रहने के लिए कहा।
उन्होंने बताया था- टीना ने हमेशा मुझे अपने पिता और बहन के घर जाने के लिए कहा। मां नरगिस के निधन के बाद टीना ने मुझे पूरा सपोर्ट दिया।
संजय ने बताया था- मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता था और उसके बहुत करीब था। उनके निधन के बाद काफी अकेला पड़ गया था और उस वक्त टीना ने मां की जगह ली। टीना ने मेरी मां की तरह ही मुझपर दबाव बनाया क्योंकि मां भी ऐसा ही करती थी।
उन्होंने बताया था- मैंने कभी टीना को करियर में दखलअंदाजी करने का हक नहीं दिया और न ही टीना ने कभी किसी एक्ट्रेस या किसी डायरेक्टर के साथ काम करने को मना किया।
कहा जाता है कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होने के बावजूद टीना सिर्फ इसलिए संजय से दूर हो गईं क्योंकि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। इस लत से संजय का परिवार भी परेशान था और अमेरिका इलाज के लिए भेजा गया था।
बता दें कि संजय से अलग होने के बाद टीना का अफेयर राजेश खन्ना के साथ भी रहा। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला। आखिरकार टीना ने अनिल अंबानी से शादी और अंबानी परिवार की बहू बन गई।
संजय ने लाइफ में तीन शादियां की। पहली शादी ऋचा शर्मा से की, जिसका कैंसर की वजह से निधन हो गया। फिर रिया पिल्लई से शादी, लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं पाई और तलाक हो गया। फिर मान्यता से शादी की। संजय और मान्यता के जुड़वां बच्चे हैं।