- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 11 साल बड़ी रेखा से शादी करना चाहते थे सलमान खान, खुद बताया था क्यों हैं अभी तक कुंवारे
जब 11 साल बड़ी रेखा से शादी करना चाहते थे सलमान खान, खुद बताया था क्यों हैं अभी तक कुंवारे
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं और कइयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में भी हालात अच्छे नहीं है। इस वायरस की वजह से लोग परेशान है। हालांकि, लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी और अभी तक अनमैरिड होने की बात को लेकर कुछ बातें शेयर की थी। आज की बात करें तो सलमान फिलहाल अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सलमान खान का नाम इस समय मोस्ट एलिजेबल बैचलर में शामिल है। उनके लव-अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे हैं।
सलमान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक जोड़ा गया। इतना ही नहीं वे हमेशा फिल्म और शोज करने में बिजी रहे और कभी अपनी शादी के बारे में नहीं सोचा।
सलमान को लेकर एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था- सलमान मुझे हर वक्त फॉलो करता था, मैं जहां भी जाती थी वो मेरे पीछे आता था। ये उस वक्त की बात है जब दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। और सलमान, रेखा की एक झलक पाने के लिए उनकी योगा क्लास तक अटेंड करते थे।
वहीं, सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रेखा को लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। उन्होंने यह तक कहा था कि उन्होंने रेखा की वजह से किसी से भी शादी नहीं की। और यही वजह है कि वे आज भी कुंवारे हैं।
जब रेखा को सलमान की ये बात पता चली तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- शायद मेरी भी इसलिए अभी तक शादी नहीं हो पाई।
एक अन्य इंटरव्यू में सलमान ने ये भी कहा था कि वो संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे। दोनों की शादी की तारीख तक पक्की हो गई थी। जासिम खान ने सलमान की बायोग्राफी बीइंग सलमान ने लिखा है कि सलमान-संगीता 27 मई, 1994 को शादी करने वाले थे लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और शादी नहीं हो सकी।
सलमान ने भी ये बात स्वीकार की थी उनके और संगीता की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन संगीता ने ये शादी तोड़ दी क्योंकि उसने मुझे किसी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था।
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे के बचे हुए पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं।