- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जेल में टॉयलेट जाने, नहाने और चाय पीने के लिए एक ही मग यूज करते थे सलमान, खुद किए थे ये खुलासा
जेल में टॉयलेट जाने, नहाने और चाय पीने के लिए एक ही मग यूज करते थे सलमान, खुद किए थे ये खुलासा
मुंबई. देशभर में कोरोना का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। रोज इससे कई लोग संक्रामित हो रहे हैं और कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में लोग इस महामारी से परेशान हैं। हालांकि, लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वो एक्सपीरियंस शेयर किया था, जब वो जेल में थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि काले हिरण का शिकार करने के जुर्म सलमान खान को जेल हुई थी। बाहर आने के बाद उन्होंने जेल से जुड़े कई चौंकाने देने वाले अनुभव शेयर किए थे।
सलमान जब 1998 में जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था।
उन्हें काले हिरण का शिकार करने के जुर्म में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बेल देकर वे जेल से बाहर आ गए थे।
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में जेल में रहने के दौरान के अनुभव शेयर किए थे। उन्होंने जो भी बताया था वो वाकई चौंका देने वाला था।
उन्होंने बताया था- जेल में रहना कोई मस्ती करने जैसा नहीं था। खुद बताया था कि वे जिस मग में सुबह की चाय पीते थे बाद में उसी का यूज टॉयलेट जाने और नहाने के लिए किया करते थे।
'जब मैं जेल में था तो मेरा सबसे बड़ा टेंशन बाथरूम को लेकर था। वहां, एक ही कमरे 9 से 10 लोग रहते थे। हम सभी के बीच एक ही बाथरूम और टॉयलेट था। एक ही आदमी सुबह की चाय और फिर खाना देता था। मेरे पास एक ही मग था, जिसका यूज मैं अलग-अलग कामों के लिए किया करता था।'
उन्होंने बताया था- एक ही मग में दाल भी खाता था और उसी का यूज टॉयलेट और शॉवर लेने के लिए भी करता था।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था- जेल में भी मैंने वर्कआउट करना कभी नहीं छोड़ा। दिन में दो बार एक्सरसाइज करता था।
आपको बता दें कि फिलहाल सलमान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में वक्त गुजार रहे हैं। वे जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की बचे हुए हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे।