- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सलमान ने भाई बहनों के साथ मिलकर जला दिए थे पापा की सैलरी के सारे पैसे फिर ये किया था सलीम खान ने
सलमान ने भाई बहनों के साथ मिलकर जला दिए थे पापा की सैलरी के सारे पैसे फिर ये किया था सलीम खान ने
मुंबई. देश इस वक्त सबसे ज्यादा नाजुक स्थिति में है। कोरोना की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है। पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना को हराने की कोशिश में जुटे है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में रहकर टाइम स्पेंट कर रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। आज आपको सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस हादसे के बाद सलमान ने जिंदगी से जुड़ा बहुत बड़ा सबक सीखा था। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सलमान अपनी फैमिली से दूर फॉर्महाउस में रह रहे हैं।
| Updated : Apr 12 2020, 10:09 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
हाल ही में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से जुड़ा एक किस्सा जबरदस्त वायरल हो रहा है, जो कि काफी पुराना है, ये सलमान के बचपन की बात है जब उन्होंने अपने पिता सलीम खान के सैलरी के पैसों में आग लगा दी थी। इसके बाद सलीम खान ने उन्हें जो सबक सिखाया था उसे सलमान आज तक नहीं भूले हैं।
28
'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो' (Khantastic: The Untold Story of Bollywood's Trio) में यह खुलासा किया गया था कि किस तरह सलमान को पैसे की अहमियत पता चली।
38
ये किस्सा उस दौरान का है जब सलमान खान इंदौर में अपने परिवार के साथ रहते थे।
48
इसी दौरान एक दीवाली को अपने भाई-बहनों से साथ पूरी मस्ती के मूड में थे। सभी मिलकर कागज जला रहे थे। जब कागज खत्म हो गए तो सलमान को इधर-उधर कुछ नहीं मिला।
58
तभी सलमान अपने पिता की स्टडी रूम में गए। टेबल पर रखे कागज के बंडल को उठाकर ले आए। सलमान ने ये कागज का बंडल अपने भाई-बहनों को जलाने के लिए दे दिया।
68
वैसे, सलमान के लिए ये सिर्फ कागज थे लेकिन असल में ये सलीम खान की पूरी सैलरी थी। बच्चों ने मिलकर उनकी सैलरी के 750 रुपए आग में फूंक दिए थे।
78
जब ये बात सलीम खान को पता चली तो वो अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्हें प्यार से समझाया कि पैसे की अहमियत क्या होती है।
88
सलमान पर इस सबक का गहरा असर हुआ। उन्होंने सलीम से ये वादा किया वो इस बात को जीवनभर याद रखेंगे और ऐसा ही हुआ। बचपन की ये छोटी-छोटी बातें ही कारण हैं कि सलमान अपनी फैमिली के इतने करीब हैं।