- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब जूही चावला के पिता ने ठुकराया था सलमान खान से बेटी की शादी का रिश्ता, ये थी वजह
जब जूही चावला के पिता ने ठुकराया था सलमान खान से बेटी की शादी का रिश्ता, ये थी वजह
मुंबई. सलमान खान अक्सर अपने प्यार को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्हें जब-जब इश्क हुआ तब-तब उन्हें लेकर मीडिया में खबरें छाई रहीं। बी-टाउन में सलमान का नाम सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ जैसी कई एक्ट्रसेस के साथ जुड़ा, लेकिन बावजूद इसके वो आज भी कुंवारे हैं। वो 54 साल की उम्र में देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। आज हम उनका और जूही चावला से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब सलमान एक्ट्रेस के घर उनके पापा से उनका हाथ मांगने चले गए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जूही चावला सलमान खान को बेहद पसंद थीं। इसी के चलते वो उनसे शादी का ख्वाब देखने लगे थे। सलमान खान खुद ये बातें एक पुराने इंटरव्यू में बता चुके हैं। उन्हेंने कहा था कि वो जूही से शादी करना चाहते थे।
उस वक्त सलमान का दिल जूही के लिए धड़ रहा था। इसके बाद शादी का प्रपोजल लेकर वो जूही के पिता के पास पहुंच गए, जो भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) में कार्यरत थे।
सलमान खान ने कहा था कि जब वो इस शादी का प्रपोजल को लेकर जूही के पिता के पास गए तो उन्होंने सीधे 'ना' कर दिया।
जब सलमान से इस बारे में पूछा गया कि जूही के पिता ने रिश्तों को क्यों ठुकराया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं उन्हें क्या चाहिए था और कहा कि वो उनके लिए सूटेबल नहीं थे।
जब सलमान से यह भी पूछा गया कि उन्होंने जूही के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया है? तो सलमान का जवाब हैरान कर देने वाला था।
सलमान ने सीधे शब्दों में कहा था कि जूही चावला उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, इसके बाद साल 1997 में आई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सलमान और जूही का एक कोर्ट मैरिज सीन जरूर नजर आया।