- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ ने ऐसे बताई थी सारा-इब्राहिम को पत्नी अमृता सिंह से अलग होने की बात, 16 साल बाद छलका दर्द
सैफ ने ऐसे बताई थी सारा-इब्राहिम को पत्नी अमृता सिंह से अलग होने की बात, 16 साल बाद छलका दर्द
मुंबई. कई हिट फिल्मों में काम करने वाली अमृता सिंह (amrita singh) 63 साल की हो गई है। अमृता ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके अफेयर्स के किस्से किसी से छुपे नहीं है। और जब उन्होंने खुद से 13 साल छोटे सैफ अली खान (saif ali khan) से शादी की तो हर कोई शॉक्ड रह गया था। दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। हालांकि, शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। उस वक्त दोनों के दो बच्चे सारा अली खान ( sara ali khan) और इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) काफी छोटे थे। पत्नी से अलग होने के 16 साल बाद सैफ ने एक इंटरव्यू में अपने और अमृता के रिश्तों पर खुलकर बात की थी। इतना ही नहीं उनका इस बात को लेकर भी दर्द छलका था कि अमृता से रिश्ता खत्म करने के फैसले को अपने बच्चों को बताना काफी कठिन था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमृता और सैफ ने 2004 तलाक लिया। तलाक के 16 साल बाद 2020 में सैफ ने एक इंटरव्यू में अमृता से तलाक पर पहली बार खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने तलाक के दर्द को बयां किया, उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि अपने बच्चों को इस बारे में बताना कितना दर्दनाक था। फिर भी उन दोनों के लिए यह जानना भी बहुत जरूरी था। और उन्होंने दोनों को बहुत फ्रेंडली माहौल में यह बात बताई थी।
उन्होंने बताया था- ये दुनिया की सबसे खराब चीज थी, यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं आज भी महसूस करता हूं। मैं चाहता था कि जो हुआ काश उससे अलग होता। कुछ चीजें हैं जो मुझे इस मामले में कभी भी शांति से नहीं रहने देंगी। हालांकि, अब चीजें काफी बदल गई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को उसी फैमिली से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं। पेरेंट्स साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। लेकिन इन सबके बीच भी बच्चे को एक स्टेबल घर और वातावरण मिलना बहुत जरूरी है। हालांकि, मेरे बच्चों को वैसा वातावरण नहीं मिल पाया।
एक इंटरव्यू में सैफ ने भी अपने बच्चों से दूर होने का दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था- मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। हर बार मैं उसे देखता था तो रोना आता था। मुझे हमेशा बेटी सारा की याद आती थी। अपने ही बच्चों से मैं नहीं मिल सकता था। उन्हें भी मेरे पास आने की इजाजत नहीं थी क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई औरत आ चुकी थी।
सैफ से तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पाला। हालांकि, सैफ उन्हें खर्चा देते थे। सैफ को इस बात का भी दुख रहा कि पत्नी से अलग होने के बाद वे अपने बच्चों से कम मिल पाते थे क्योंकि अमृता उन्हें मिलने ही नहीं देती थी।
बता दें कि अमृता की सैफ से पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। इस फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के साथ एक हरकत कर दी थी। ऐसे में सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।
बता दें कि 3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।
बता दें कि अमृता की बेटी सारा फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है। हाल ही में सारा की फिल्म कुली नं. वन रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में नजर आएंगी। वहीं, बात इब्राहिम की करें तो वे भी फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रहे हैं।