- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बेटी के सामने ही सैफ अली खान बताने लगे थे बेडरूम सीक्रेट तो सारा ने रख लिया था कानों पर हाथ
जब बेटी के सामने ही सैफ अली खान बताने लगे थे बेडरूम सीक्रेट तो सारा ने रख लिया था कानों पर हाथ
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। आज भी कई लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इसी महामारी की वजह से लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में भी इस वायरस का असल कम नहीं हुआ है। यहां भी रोज लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। हालांकि, देश में जब लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत मिल गई है। फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान और उनकी सारा अली खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें सैफ के साथ सारा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे। इतना ही नहीं सैफ ने बेटी के सामने ही अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर करने लगे थे,जिससे सारा हैरान रह गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ और सारा करन जौहर के चैट शो में दो साल पहले शामिल हुए थे। इस दौरान सैफ ने बेटी के सामने ही अपने बेडरूम सीक्रेट को लेकर कई खुलासे किए थे। ये सुनकर सारा ने हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लिए थे।
सैफ ने शो में बेडरूम सीक्रेट्स के खुलासे किए जब करन ने उनसे करीना कपूर को लेकर कहा कि आपकी पत्नी का जिम लुक काफी मशहूर है।
सैफ ने कहा था- जब करीना जिम के लिए निकलती है तो मैं बेडरूम में उनके जिम लुक का क्लोजअप ले लेता हूं। करीना को जिम आते-जाते चेक जरूर करते हैं।सैफ की ये बातें सुनकर सारा अपने कान और आंखें बंद कर लेती हैं।
अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हुए सारा ने कहा था- मैं रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है लेकिन उसके साथ डेट पर नहीं जाना चाहती। मैं कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हूं।
जब सारा ने बताया था कि वे रणबीर से शादी और कार्तिक को डेट करना चाहती तो सैफ ने कहा था, जिसके पास मनी है ले जा सकता है। इस पर सारा ने भड़कते हुए कहा था- 'आपको ये सब बंद करना चाहिए, ये गलत है'।
सारा ने ये भी बताया था कि जब भी उनके घर में कोई झगड़ा होता है तो उनकी मम्मी अमृता सिंह कहती हैं कि अब्बा की तरह हरकतें मत करो वहीं, सैफ भी उनसे कहते हैं कि अपनी मां की तरह हरकतें मत करो। सारा ने हंसते हुए कहा था कि मैंने इन दोनों को बताया कि जब दो लोग एक बच्चा पैदा करते हैं तो उनके गुण उस बच्चे में आना लाजिमी है। मेरे मां बाप अजीब हैं तो मैं भी अजीब हूं।
अपने और सारा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सैफ ने बताया था- मैं केवल 23 या 24 साल का था जब सारा हुई थी तो हमारा रिश्ता बिल्कुल अलग तरह का है क्योंकि हमारी उम्र का फासला हर बाप - बेटी जैसा नहीं है। हम एक-दूसरे से कभी-कभी लड़ते भी हैं। पहले सारा सॉरी बोल देती थी अब मैं बोलता हूं।
सैफ से पूछा गया कि घर में सबसे अच्छा राजदार कौन है तो उन्होंने बहन सोहा का नाम लिया। लेकिन सारा के टोकने पर उन्होंने तुरंत माना कि सारा भी काफी अच्छी है राज रखने में।
सौतेली मां करीना कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सारा ने बताया था- मैंने उन्हें हमेशा K या फिर करीना बुलाया है। उन्होंने मुझे हमेशा कहा है कि तुम्हारे पास बहुत ही अच्छी मां है और मैं तुम्हारी दोस्त बनना पसंद करूंगी और हमारी वही ईक्वेशन हमेशा रही है।