- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है?, जब रामायण के राम पर उनकी ही पत्नी ने उठाए थे ऐसे सवाल
क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है?, जब रामायण के राम पर उनकी ही पत्नी ने उठाए थे ऐसे सवाल
मुंबई. टीवी शो 'रामायण' में राम किरदार निभाने वाली अरुण गोविल पर्दे पर जीतने शांत नजर आते हैं वो रियल लाइफ में भी उतनी ही शांत स्वभाव के हैं। अरुण के इसी स्वभाव के कारण उनकी पत्नी एक बार उन पर भड़क गई थीं और चुप्पी पर सवाल उठा दिए थे। एक शो के दौरान उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल ने इसका जिक्र भी किया था। उन्होंने बताया कि कैसे अरुण ने अपनी खामोशी से उन्हें सबकुछ समझा दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अरुण की पत्नी श्रीलेखा ने बताया था कि अरुण कुछ बोलते नहीं थे, तो एक दिन उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने उनसे जबरदस्ती शादी की है? आप कुछ बोलते ही नहीं हैं।
दूसरे दिन अरुण ने पत्नी को एक कार्ड दिया। उसमें वाटरफॉल बना हुआ था और लिखा था, अगर तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगी। उस दिन के बाद से वो उनकी भावनाओं को समझ गईं।
उस दिन के बाद से श्रीलेखा ने अरुण के शांत स्वभाव पर कभी सवाल नहीं उठाया और आज भी दोनों खुशहाल जीवन बिता पा रहे हैं।
श्रीलेखा ने इस दौरान एक इमोशनल किस्से का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि एक बच्चे के पिता की मौत हो गई। वह बच्चा चौथी क्लास का था। पिता की मौत पर वह रो ही नहीं रहा था, जबकि उसे रोना चाहिए था।
जब लोगों ने उसे पूछा कि तुम रो क्यों नहीं रहे हो, तो बच्चे ने कहा कि इसमें रोना क्या है, अमल के पापा (अरुण गोविल) को बोलकर वापस अपने पापा को बुला लूंगा।
बहरहाल, अगर बात रामायण की करों तो 1987 में आया रामानंद सागर का ये सीरियल अरुण गोविल समेत सभी स्टार्स के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ था।
शो के सभी किरदारों को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि रामायण में उनके कैरेक्टर्स से जानने लगे थे। अरुण गोविल भी रामायण के चलते घर घर में राम के नाम से पॉपुलर हुए थे।
बता दें, इन दिवों लॉकडाउन की वजह से सभी स्टार्स घर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में आम जनता भी परिवार के साथ घर में ही है। इस बीच लोगों की मांग पर रामायण का टेलीकास्ट एक बार फिर से दूरदर्शन पर किया जा रहा है।
रामायण, महाभारत ने दूरदर्शन को शानदार टीआरपी दे रहे हैं और सभी निजी चैनल्स को टीआरपी के मामले में टक्कर दे रहा है।