MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • जब भरी महफिल में इस एक्टर ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी, कहा- जाके अपने बाप से पूछना मैं कौन हूं

जब भरी महफिल में इस एक्टर ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी, कहा- जाके अपने बाप से पूछना मैं कौन हूं

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड में उनके स्टारडम के अलावा एक और बात के लिए जाना जाता है और वो है उनका एटीट्यूड। ऐसे कई वाकये हुए हैं, जब गुस्से में सलमान ने ये नहीं देखा कि उनके सामने कौन है और इसका क्या इम्पैक्ट पड़ेगा। लेकिन एटीट्यूड के मामले में अगर सलमान शेर हैं, तो इसी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसा भी रहा, जो सवा शेर था। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raaj Kumar) की। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 31 साल पहले हुए उस वाकये के बारे में जब राजकुमार ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 05 2021, 10:50 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

ये किस्सा आज से 31 साल पहले यानी 1990 के आसपास का है और तब बॉलीवुड में सलमान का डेब्यू ही हुआ था। वैसे तो सलमान ने डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से किया था लेकिन उन्हें पहचान 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' से मिली थी। 
 

28
Asianet Image

सूरज बड़जात्या ने सलमान और भाग्यश्री जैसे नए चेहरों को लेकर फिल्म 'मैंने प्यार किया' बनाई थी। इस फिल्म ने दोनों को ही रातोंरात स्टार बना दिया था। फरवरी, 1990 में इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें बड़जात्या की पूरी फैमिली के अलावा सलमान की फैमिली और एक्टर राजकुमार भी इन्वाइट थे। 

38
Asianet Image

पार्टी में सलमान खान थोड़ा देरी से पहुंचे थे। चूंकि सलमान ने उस वक्त नया-नया स्टारडम देखा था और उन्हें नशा करने की भी आदत थी। अब यह सलमान की हिट फिल्म की सक्सेस पार्टी थी तो इसमें वो ड्रिंक करके पहुंचे थे, जिसमें उनकी सक्सेस का नशा भी था। 
 

48
Asianet Image

यही वजह थी कि उस दिन पार्टी में सलमान का एटीट्यूड कुछ अलग ही था। सलमान के वहां पहुंचते ही सूरज बड़जात्या ने सभी मेहमानों को सलमान से इंट्रोड्यूस करवाना शुरू कर दिया। उन्हीं मेहमानों में से एक थे एक्टर राजकुमार। बता दें कि राजकुमार ने खुद सूरज बड़जात्या से कहा था कि मैं तुम्हारी फिल्म की लीड कास्ट से मिलना चाहता हूं। 

58
Asianet Image

इसके बाद सूरज बड़जात्या राजकुमार को सलमान खान के पास ले गए। सूरज बड़जात्या को ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो राजकुमार को जानते नहीं होंगे। लेकिन जब सूरज बडजात्या उन्हें लेकर सलमान के पास पहुंचे तो सलमान ने बड़े ही एटीट्यूड में कहा- आप कौन? बस सलमान का इतना कहना था कि राजकुमार ने उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी।

68
Asianet Image

चूंकि राजकुमार के एटीट्यूड से अमिताभ, गोविंदा जैसे एक्टर्स नहीं बच पाए तो फिर नए-नए हीरो बने सलमान किस लाइन में थे। राजकुमार ने सलमान को याद दिलाते हुए कहा- बरखुरदार! अपने पिता सलीम खान से जाकर पूछना कि मैं कौन हूं? राजकुमार की बात सुनते ही सलमान का नशा काफूर हो गया। 

78
Asianet Image

इसके बाद सलमान को अंदाजा हो गया कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। ये वो वाकया था, जिसके बाद राजकुमार और सलमान जब भी कहीं टकराते थे तो सलमान उन्हें सबसे पहले जाकर मिलते थे। 

88
Asianet Image

बता दें कि 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके राज कुमार का 3 जुलाई, 1996 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मदर इंडिया, पैगाम, घराना, दिल एक मंदिर, वक्त, काजल, हमराज, नीलकमल, हीर रांझा, पाकीजा, राजतिलक, धर्मकांटा, मरते दम तक, साजिश, जंगबाज, सौदागर, तिरंगा, बेताज बादशाह और जवाब जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories