MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • शराब की वजह से मौत के कगार पर पहुंच गई थीं पूजा भट्ट, फिर ऐसे छूटी उनकी ये गंदी लत

शराब की वजह से मौत के कगार पर पहुंच गई थीं पूजा भट्ट, फिर ऐसे छूटी उनकी ये गंदी लत

मुंबई। एक्ट्रेस पूजा भट्ट 48 साल की हो गई हैं। 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। इन्होंने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त पूजा महज 17 साल की थीं। इस फिल्म में उन्हें काफी बोल्ड अंदाज में पेश किया गया था, फिल्म के लिए पूजा को फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि वो इसकी आदी हो गईं। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 24 2020, 12:53 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने अपनी शराब की लत को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में अगर आपकी फिल्म हिट हो जाती है तो शैम्पेन की बोतलें खुल जाती हैं और अगर फ्लॉप हुई तो लोग गम में पीने लगते हैं। वैसे, कई सालों तक शराब के नशे में डूबी रहने वाली पूजा भट्ट को 45 की उम्र होने तक अहसास होने लगा था कि शराब छोड़ देना चाहिए वरना वो ज्यादा दिन नहीं जिएंगी। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वो अब मरने की कगार पर हैं।
28
Asianet Image
4 साल पहले पूजा ने खाई थी शराब न पीने की कसम : पूजा भट्ट ने 24 दिसंबर, 2016 (क्रिसमस के एक दिन पहले) को शराब छोड़ने की कसम खाई थी। इसके बाद 24 फरवरी, 2017 को पूजा भट्ट का बर्थडे था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कोई ड्रिंक पार्टी नहीं की।
38
Asianet Image
ऐसे छूटी पूजा भट्ट की शराब की लत : पूजा के पिता महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के सपोर्ट की वजह से पूजा को शराब जैसी बुरी लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ। महेश ने कहा था- अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो, क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं। बस, उनकी इसी बात ने पूजा को हेल्दी लाइफ जीने के लिए मोटिवेट किया।
48
Asianet Image
शराब की वजह से एक दोस्त को गंवा चुकी हैं पूजा : रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट ये जानती हैं कि शराब ने उनके पिता के साथ क्या किया। कैसे उनके पेरेंट्स (महेश और किरण भट्ट) की शादी शराब की वजह से टूटी। पूजा ने शराब की वजह से 40 साल की अपनी एक फ्रेंड को भी खो दिया और उसकी मौत के दुख में वो और पीने लगी थीं। हालांकि, अब पूजा पूरी तरह से शराब की लत से उबर चुकी हैं और उन्हें इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि उनके आसपास कोई पी रहा है।
58
Asianet Image
पूजा भट्ट ने इनसे की थी शादी : पूजा भट्ट ने वीजे मनीष मखीजा से 2003 में शादी की थी। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में भी दिखाई दिए थे, लेकिन दोनों की शादी 11 साल बाद साल 2014 में टूट गई। शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना था। पूजा के पति चैनल वी के वीजे उधम सिंह के नाम से मशहूर हैं। मनीष दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं।
68
Asianet Image
एंग्लो-इंडियन मां की संतान हैं पूजा : महेश भट्ट की पहली पत्नी किरन भट्ट एंग्लो-इंडियन थीं। उन्हें लॉरेन ब्राइट के नाम से भी जाना जाता है। अब पूजा अपने पिता महेश, स्टेप मॉम सोनी राजदान और स्टेप सिस्टर आलिया भट्ट के साथ रहती हैं।
78
Asianet Image
पूजा की पूरी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री में : पूजा भट्ट का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। उनके दादा जी नानाभाई भट्ट उनके चाचा मुकेश भट्ट के साथ विशेष फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। विशेष फिल्म्स भट्ट परिवार का ही प्रोडक्शन हाउस है। आलिया के अलावा पूजा की एक और स्टेप सिस्टर हैं, शाहीन भट्ट। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम राहुल भट्ट है। पूजा के कजिन इमरान हाशमी, विक्रम भट्ट और मोहित सूरी भी फिल्म इंडस्ट्री में ही एक्टिव हैं।
88
Asianet Image
इन फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा : पूजा ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो दिल है कि मानता नहीं, सड़क, जानम, सातवां आसमान, जुनून, तड़ीपार, क्रांति क्षेत्र, नाराज, गुनहगार, हम दोनों, अंगरक्षक, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, कभी न कभी, अंगारे, जख्म और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पूजा जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' में भी नजर आएंगी।
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories