- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बोनी कपूर ने जैसी ही किया छोटी बेटी को Kiss, गुस्सा हो गई जाह्नवी, पापा और बहन को देख बनाया टेढ़ा मुंह
बोनी कपूर ने जैसी ही किया छोटी बेटी को Kiss, गुस्सा हो गई जाह्नवी, पापा और बहन को देख बनाया टेढ़ा मुंह
मुंबई. देशभर में दिवाली (diwali) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, कोरोना (corona) की वजह से दीपों के इस उत्सव की रंगत थोड़ी फीकी ही रही। फिर भी लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस बार दिवाली सेलिब्रेट की। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस त्योहार को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने भी छोटी बहन खुशी कपूर (khushi kapoor) और पापा बोनी कपूर ( boney kapoor) के साथ दिवाली मनाई। पहले वे पापा का ऑफिस पूजा करने पहुंची उसके बाद वे अपनी दादी निर्मला कपूर से आशीर्वाद लेने उनके घर गई। जाह्नवी ने दिवाली से जुड़ी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इनमें से एक फोटो काफी मजेदार है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम से चार फोटो शेयर की हैं, जिनमें बोनी कपूर क्रीम कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं बहन खुशी की ड्रेस भी काफी अच्छी लग रही है। जबकि जाह्नवी ने पीली साड़ी पहनी है।
पहली फोटो में जाह्नवी, बहन खुशी और पिता बोनी कपूर नजर आ रहे हैं, जिसमें पिता अपनी बेटी खुशी को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं और दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी पोज दे रही हैं। दूसरी फोटो में जाह्नवी और खुशी बेहद प्यारी लग रही हैं।
तीसरी फोटो में जाह्नवी पापा बोनी कपूर के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर स्माइल साफ दिख है। जबकि, चौथी फोटो में खुशी और बोनी कपूर के बीच का प्यार साफ झलक रहा है, वहीं इसी फोटो में जाह्नवी मुंह बनाते हुए एक्सप्रेशन दे रही हैं।
इन फोटोज पर जाह्नवी ने कैप्शन लिखा- स्पैमिंग के लिए माफ करें। एक अन्य फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- दिन में जब तक मैं अपनी बहन को तंग नहीं कर लेती, वो दिन अधूरा सा लगता है।
जाह्नवी ने दिवाली पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पीले रंग की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी सिलेक्ट की थी।
उन्होंने साड़ी के साथ बड़ी-बड़े झुमके कैरी किए थे। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और लाइट मेकअप किया था।
बता दें कि हाल ही में जाह्नवी चेन्नई अपनी मां के घर पर रह कर आई हैं। पिछले सप्ताह वह खुशी और बोनी कपूर के साथ चेन्नई गई थी ताकि वह अपनी मां के पैतृक घर पर समय बिता सकें।
जाह्नवी फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में नजर आई थीं। उनकी अपकमिंग फिल्म रूहीआफजा, तख्त और दोस्ताना 2 है। उन्होंने धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।