- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Aishwarya Rai से पूछा क्यों नहीं किया Kiss सीन तो बच्चन बहू नहीं बल्कि इस शख्स ने ऐसे दिया जवाब
Aishwarya Rai से पूछा क्यों नहीं किया Kiss सीन तो बच्चन बहू नहीं बल्कि इस शख्स ने ऐसे दिया जवाब
मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। अभी भी हर दिन कई लोग इस घाटक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी काम पर लौट आए है। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा ऐश का कैमरे के सामने किस सीन देने को लेकर है। दरअसल कुछ साल पहले वे पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ एक टॉक शो में पहुंची थी, वहीं उनसे यह सवाल किया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, ओपरा विनफ्रे (Oprah Winfrey) के शो में पहुंचे थे। वे 2009 में शादी के बाद इंटरव्यू में शामिल हुए थे। ओपरा ने उनसे उनके फिल्मी करियर और रिश्ते के बारे में सवाल किए थे।
इंटरव्यू के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब ऐश्वर्या से पूछे गए सवाल का जवाब अभिषेक ने दिया। शो में ओपरा ने ऐश्वर्या से पूछा था कि बॉलीवुड में एक शानदार करियर होने के बावजूद उन्होंने कैमरे के सामने कभी कोई किसिंग सीन नहीं दिया।
ओपरा ने कहा- मुझे लगता है कि आपने कैमरे पर कभी कोई किसिंग सीन नहीं दिया है। ऐश्वर्या ने उनके इस सवाल पर मुस्कुराया था और अभिषेक बच्चन से कहा था- आगे बढ़ो बेबी। ऐश्वर्या के कहने पर अभिषेक ने पत्नी के गाल पर किस कर लिया और ओपरा से बोले थे- जितना वेस्टर्न फिल्मों में यह सब खुले रूप से होता है, वैसा इंडिया में नहीं होता।
अभिषेक ने इस दौरान यह भी बताया था- ऐश्वर्या उनकी जिंदगी में कैसे आईं। उन्होंने कहा था- मैं एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिल में न्यूयॉर्क में था। वहीं होटल की बालकनी में खड़े होकर मैं दुआ मांगता कि काश शादी करके हम दोनों साथ हो जाएं। मैं एक दिन उसी बालकनी पर ऐश्वर्या को ले गया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
जब अभिषेक से 3 साल बड़ी ऐश से शादी करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था- वह बॉलीवुड की एक कामयाब एक्ट्रेस या मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, इस कारण उन्होंने शादी नहीं की। वे शादी करने के लिए तैयार इसलिए हुए क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी इंसान है। वह एक ऐसी महिला है जो रात में बिना मेकअप के रहती हैं और जैसी हैं वैसी ही खुद को सबके सामने रखती हैं। वह कभी दिखावा नहीं करती।
बता दें कि बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच बॉन्डिंग कमाल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों के रिश्ते में एक पल ऐसा भी आया था, जब इस कपल के अलग होने की खबरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। दोनों को उस समय मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा था जब अभिषेक की एक गलती वजह से इनके तलाक के अफवाह उड़ने लगे थे।
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर कर साफ किया था कि उनके और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक है। अभिषेक ने गुस्से में ट्वीट करके कहा था- 'हां मैं तलाक ले रहा हूं ये जानकारी देने के लिए धन्यवाद। अब आप लोग ये भी बता दें कि मैं दोबारा शादी कब कर रहा हूं।' इसी दौरान एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था- मुझे पता है कि सच्चाई क्या है और मैं ये भी जानता हूं कि मीडिया की इन बातों को कितना सीरियसली लेना चाहिए। मैं अपने और ऐश के बीच किसी तीसरे को आने की इजाजत नहीं दे सकता।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006) और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं, शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज'(2008) और 'रावन'(2010) रिलीज हुई थी।
पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था- वे पत्नी ऐश्वर्या के साथ काम जरूर करेंगे लेकिन प्रोजेक्ट का विषय और उसकी कहानी अच्छी होनी चाहिए। हम दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की सीमा जानते हैं। हम दोनों ने कभी भी साथ काम करने के लिए किसी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं सोचा है। हम दोनों हमेशा चाहते है कि दर्शकों के सामने मैं और ऐश्वर्या कुछ अच्छा लेकर आए। एक दूसरे के साथ हम काम तभी करेंगे जब विषय अच्छा होगा।