- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर को आज भी है इस चीज का अफसोस, ससुर को लेकर कही ये बात, बताया क्या हुआ था आखिर पलों में
करीना कपूर को आज भी है इस चीज का अफसोस, ससुर को लेकर कही ये बात, बताया क्या हुआ था आखिर पलों में
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। फिलहाल भारत में लोगों को लॉकडाउन से राहत मिली है। हालांकि, जरूरत के हिसाब से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं भी अपने-अपने घरों में ही है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कुछ बातें शेयर कर रही है। वे अपने ससुर को काफी मिस करती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी कर पटौदी खानदान की बहू बनी थी। कपल का एक 3 साल का बेटा तैमूर अली खान है। फिलहाल तो करीना घर पर भी पति और बेटे के साथ वक्त बिता रही है।
एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने ससुर मंसूर अली खान पटौदी संग बिताए आखिरी पलों को लेकर बात की थी। उनके बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि वह काफी अच्छे और भले इंसान थे।
करीना ने कहा था- उनका नेचर काफी स्वीट था और उनके आसपास रहना अच्छा लगता था। हालांकि, उनसे होने वाली हर मुलाकात बहुत छोटी होती थी। उसी में ही वह बेहद स्वीट थे। उनके साथ मैं ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई मुझे इस बात का अफसोस होता है और रहेगा।
बता दें कि जब करीना और सैफ की शादी हुई थी तब मंसूर अली खान पटौदी का निधन हो गया था। उन्होंने 2011 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। करीना अपने ससुर से शादी के पहले ही मिल पाई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इस फिल्म करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में है। वहीं, बिपाशा लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई।
पति सैफ अली खान के साथ करीना कपूर।
पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ करीना कपूर।
ननद सोहा अली खान, भांजी इनाया और बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर।