- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब करीना कपूर ने लिया था खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी का फैसला तो लोगों ने दी थी ये चेतावनी
जब करीना कपूर ने लिया था खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी का फैसला तो लोगों ने दी थी ये चेतावनी
मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सैफ से शादी को लेकर एक बड़ा राज खोला था। आइए, बताते हैं कि क्या है वो राज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना कपूर कुछ साल पहले करन जौहर के चैट शो में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे।
करीना ने शो में बताया था- सैफ अली खान से शादी करने से पहले कई लोगों ने मुझे मना किया था, साथ ही कुछ लोगों ने चेतावनी भी दी थी। इसका कारण उन्होंने बताया कि सैफ पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे।
करीना ने कहा था- मुझे खुशी है कि लोग अपने प्यार के बारे में अधिक बातें करने लगे हैं। जब मैं सैफ से शादी करना चाहती थी तो हर कोई ऐसे व्यवहार करता था कि उनके दो बच्चे हैं, वह तलाकशुदा हैं। कई लोगों ने सवाल भी किया कि क्या आपको पक्का है कि आप सैफ से शादी करना चाहती हैं? वो ऐसे बोलते थे कि आपका करियर खत्म हो जाएगा।
उन्होंने बताया था- ये सारी बातों से मुझे लगता था कि प्यार में पड़ना कितना बड़ा अपराध है? शादी करना कितना बड़ा अपराध है? चलो इसे करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होता है।
आपको बता दें कि करीना और सैफ की लव स्टोरी इतनी सिंपल भी नहीं है, जितनी दिखती है। टशन फिल्म में काम करने से पहले दोनों ओमकारा और एलओसी कारगिल में काम कर चुके थे। लेकिन टशन के दौरान जब वे मिले तो करीना का करियर डाउन जा रहा था। शाहिद के साथ रिश्ते में अनबन शुरू हो चुकी थी।
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ उन दिनों सिंगल थे और वे करीना के दीवाने थे। जब दोनों ने साथ शूटिंग शुरू की, सैफ ने उन्हें प्रपोज कर दिया। करीना ने एकदम मना कर दिया, यह कहते हुए कि मैं तो तुम्हें जानती तक नहीं। करीना को इम्प्रेस्ड करने उन्होंने उनके नाम का टैटू भी बनवा लिया था।
टशन फिल्म बुरी तरह पिट गई। हालांकि, उसी साल करीना की शाहिद के साथ जब वी मेट आई और सुपरहिट साबित हुई। जब बी मेट की कामयाबी के बाद करीना थोड़े फ्री महससू करने लगी थी। उसने सैफ के बारे में सोचना शुरू किया।
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'उन्होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दो जगहों पर शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने मुझसे कहा हमें शादी कर लेनी चाहिए। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैं इस बारे में कुछ समझ नहीं पा रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें जानती नहीं थी। ये मेरी ना नहीं थी बल्कि ये कहने का एक तरीका था कि मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं'।
सैफ और करीना की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। दोनों के बीच 10 साल का गैप है । सैफ, करीना से 10 साल बडे़ है। कुछ साल दोनों रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद शादी की थी। दोनों का 3 साल का एक बेटा तैमूर अली खान है।
पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ करीना कपूर।