- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सलमान खान की जिद्द से परेशान हो जब ये शख्स रोने लगा था फूट-फूटकर, घुटनों पर बैठकर भी गिड़गिड़ाया था
सलमान खान की जिद्द से परेशान हो जब ये शख्स रोने लगा था फूट-फूटकर, घुटनों पर बैठकर भी गिड़गिड़ाया था
मुंबई. सलमान खान (salman khan) पर आर्म्स एक्ट के तरह गलत शपथ पत्र पेश करने को लेकर जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सरकार की अपील को खारिज कर दिया और इससे सलमान को राहत मिली है। बता दें कि सलमान पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हाजिर हुए थे। इस केस में राहत मिलने के बाद सलमान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसी बीच सलमान को लेकर एक पुराना किस्सा भी वायरल हो रहा है। यह किस्सा 1998 में आई करन जौहर (karan johar) की फिल्म कुछ कुछ होता है (kuch kuch hota hai) से जुड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान की वजह से करन फूट-फूटकर रोने लगे थे। आइए, जानते हैं क्या है यह किस्सा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर फिल्म कुछ कुछ होता है से डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। फिल्म में सलमान का कैमियो था।
कुछ कुछ होता है से जुड़े वैसे तो कई किस्से हैं। लेकिन एक किस्सा ऐसा है जिसे सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। फिल्म में सलमान के किरदार का नाम अमन था। इस फिल्म में एक वेडिंग सीन शूट होना था। जिसे लेकर सलमान की बात पर करन को रोना आ गया था।
दरअसल फिल्म के शादी का सीन शूट करने के लिए करन, सलमान को सूट पहनाना चाहते थे लेकिन वो सूट पहनने से मना कर देते हैं। सलमान करन से कहते हैं- मेरे पास एक बेहतरीन आइडिया है, मैं शादी में टॉर्न जीन्स और टी शर्ट पहनूंगा। अभी तक कहीं पर भी किसी ने भी ऐसा नहीं देखा होगा, लोगों को ये देखकर मजा आ जाएगा।
सलमान की बात सुनकर करन पहले तो शॉक्ड रह जाते हैं। उन्हें लगता कि शायद सलमान उनके साथ मजाक कर रहे हैं। कुछ देर के बाद सलमान से करन कहते हैं कि आपको सूट ही पहनना पडे़गा, फिल्म के हिसाब से जींस अच्छी नहीं लगेगी, लेकिन सलमान मना कर देते हैं।
सलमान को जब समझाकर कर जब करन थक जाते हैं तो वो फूट - फूटकर रोने लगते हैं और कहते हैं- प्लीज ये मेरी पहली फिल्म है, ऐसा मत करो। करन घुटने पर बैठकर गिड़गिड़ाते हुए कहते हैं कि सच में सूट सबसे अच्छा लगेगा।
करन को रोता देख सलमान डर जाते हैं और कहते हैं- ठीकर है परेशान मत हो, मैं सूट पहन लूंगा। तू रोना मत नहीं तो मैं तुझे मार डालूंगा।
करन ने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते कहा था- मुझे पता था कि सलमान आखिरकार मान जाएंगे क्योंकि उनका दिल बहुत बड़ा है और वो सभी की मदद करते हैं। उस वक्त वो सब काफी अजीब था, लेकिन मजेदार था।