- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस वजह से अजय देवगन को सास तनुजा ने लगाई थी जमकर फटकार, ये कहकर बंद कर दी थी दामाद की बोलती
जब इस वजह से अजय देवगन को सास तनुजा ने लगाई थी जमकर फटकार, ये कहकर बंद कर दी थी दामाद की बोलती
मुंबई. कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दुनियाभर में रोज हजारों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे है। कई लोग तो इसकी वजह से दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। भारत ने भी इस वायरस की चपेट में कई लोग है। पीड़ितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ ही रही है। हालांकि, सरकार ने लोगों की जरूरतों को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहे हैं। ये किस्सा अजय और उनकी सास तनुजा को लेकर है। तनुजा ने खुद एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया था। बात अजय देवगन की करें तो फिलहाल वे फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अजय देवगन की फिल्म सिंघम की रिलीज को 9 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 22 जुलाई, 2011 को रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था।
बता दें कि अजय और काजोल की शादी को 21 साल हो गए हैं। वैसे तो अजय अपनी सास तनुजा की खूब केयर करते हैं। लेकिन एक बार तनुजा अपने दामाद की एक हरकत से काफी नाराज हो गई थी और उन्हें फटकार लगा दी थी।
दरअसल, शादी के बाद एक बार काजोल मां के घर रहने गई तो अजय ने पत्नी से बात करने के लिए फोन लगायाा। कॉल तनुजा ने उठाया था।
अजय ने बिना कुछ कहे सीधे कहा कि क्या मेरी काजोल से बात हो सकती है। तनुजा दामाद की आवाज पहचान गई थी। वे बेटी काजोल को बुलाती इससे पहले उन्हें अजय की एक बात खटक गई।
तनुजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के 2-3 साल होने के बाद भी अजय उन्हें किसी भी प्रकार से संबोधित नहीं करते थे।
इस वजह से एक्ट्रेस ने अपने दामाद अजय को डांटते हुए कहा- सुनो, तुम्हें आगे से मुझे मां, सासु मां या तनुजा जी में से कुछ भी एक चीज कहकर बुलाना होगा। अजय को बात समझते देर नहीं लगी और उन्होंने तुरंत फोन पर अपनी गलती ठीक करते हुए कहा ठीक है मां। क्या मैं काजोल से बात कर सकता हूं?
अजय और काजोल ने 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी। कपल के दो बच्चे है बेटी न्यासा और बेटा युग। शादी के बाद काजोल ने फिल्मों में आना कम कर दिया था। वहीं, अजय की बात करें तो उनकी कई फिल्में आने वाले समय में रिलीज होगी।
अपनी फैमिली के साथ अजय देवगन।