- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जया बच्चन की 1 बात सुन Rekha ने लिया था एक बड़ा फैसला, अभी तक नहीं तोड़ी सालों पहले ली वो कसम
जया बच्चन की 1 बात सुन Rekha ने लिया था एक बड़ा फैसला, अभी तक नहीं तोड़ी सालों पहले ली वो कसम
मुंबई. टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में पहुंचकर गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गई है। इस शो में रेखा ने कंटेस्टेंट्स को अपनी तरफ से काफी सारे गिफ्ट्स दिए। कुछ को उन्होंने रुपए भी दिए। वहीं, शो में जब भी प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाने गाए उस दौरान रेखा काफी एक्साइटेड भी नजर आई। इतना ही बिग बी का एक गाना सुनकर तो रेखा जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी कि 'आई लव हिम', 'आई लव हिम'। अचानक लाइमलाइट में आई रेखा से जुड़ा सालों पुराना एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से भी जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टोरी रही है। लोग आज भी इसकी चर्चा करते हैं। हालांकि दोनों ने कभी इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। दोनों की लव स्टोरी 1976 में आई फिल्म दो अनजाने से शुरू हुई थी। जबकि उस वक्त अमिताभ की शादी हो चुकी थी।
दोनों के बीच सीक्रेट रिलेशनशिप थी। दोनों अक्सर रेखा की एक दोस्त के बंगले में मिलते थे। वहीं, 1978 में आई फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पर बिग बी गुस्सा भी हुए थे।
इसके बाद रेखा और अमिताभ का अफेयर लाइमलाइट में आया था। हालांकि, दोनों ने इसे खारिज किया लेकिन मीडिया में यह खबरें थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं मीडिया में यह भी खबरें आई कि रेखा और अमिताभ ने गुपचुप शादी कर ली है। इस बात को उस वक्त और हवा मिली जब रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पहुंची थी।
शादी में मौजूद सबका ध्यान रेखा की तरफ गया। रेखा और अमिताभ बहुत ही औपचारिक रूप से बात कर रहे थे। बिग बी और रेखा को ऐसे देखकर जया बच्चन काफी देर तक चुप रहीं। लेकिन बाद में वह अपने पर नियंत्रण नहीं रख पाईं और सिर झुकाकर रोने लगी थी।
इसके बाद एक बार जब अमिताभ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर थे तो जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया और विश्वास के साथ कहा कि वह कभी भी अपने पति को नहीं छोड़ेंगी।
जया ने की बात सुनकर रेखा शॉक्ड रह गई थी। खबरों की मानें तो आखिरकार रेखा को यह तय किया था कि या तो वह अमिताभ की पत्नी बन जाएं या फिर सिंगल ही रहें। हालांकि, वे बिग बी पत्नी तो नहीं बन सकी लेकिन अभी तक सिंगल जरूर है। उन्होंने सिमी ग्रेवाल के शो में बिग बी के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया था। उन्होंने कहा था हर उम्र का व्यक्ति उन्हें प्यार करता है तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूं।
बीच-बीच में रेखा के अफेयर्स के किस्से कई एक्टर्स के साथ होने की बातें सामने आई। इतना ही नहीं उन्होंने मुकेश अग्रवाल नाम के शख्स से शादी भी लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। पति ने सुसाइड कर लिया और रेखा अकेली ही रह गई।