- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब मौत के मुंह से इस शख्स को निकाल लाए थे इरफान खान, भावुक दोस्त ने सुनाया किस्सा
जब मौत के मुंह से इस शख्स को निकाल लाए थे इरफान खान, भावुक दोस्त ने सुनाया किस्सा
मुंबई. सिनेमा जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बुधवार को इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। जहां उनके परिवार से लेकर बॉलीवुड में शोक की लहर है वहीं, जब उनके दोस्त और भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अफसर हैदर अली जैदी को इस बारे में पता चला तो वो खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हैदर अली इरफान खान के बचपन के दोस्त हैं। इरफान के पड़ोसी और स्कूल-कॉलेज में साथ पढ़े हैदर अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन से एक साथ खेलते-पढ़ते बड़े हुए। बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी इरफान दोस्तों से कभी दूर नहीं हुए और सभी के साथ जुड़े रहे।
इरफान के निधन पर दुख जाहिर करते हुए हैदर ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद एक्टिंग में मुकाम पाने वाले इरफान ने हमेशा जमीन से जुड़कर सभी का साथ दिया। बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ वो बेहतर इंसान भी थे।
हैदर अली ने इरफान के साथ अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि स्कूल-कॉलेज में साथ पढ़े, साथ खेले लेकिन आज वह इस दुनिया में नहीं रहे जो सभी के लिए दुख की बात है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जयपुर से अर्थशास्त्र से एमए किया और इरफान खान ने उर्दू में मास्टर डिग्री ली।
एक बार जब वो और इरफान कॉलेज में थे और घर लौट रहे थे तो रास्ते में हैदर को बिजली का करंट लग गया, वो तड़प रहे थे, लेकिन वहां से गुजर रहा कोई शख्स मदद के लिए आगे नहां आया, लेकिन तब इरफान ने उन्हें करंट से छुड़ाया और उनकी जान बचाई थी।
हैदर बताते हैं कि जब उन्हें इरफान की बीमारी के बारे में पता चला था तो वो उनसे मिलने इंग्लैंड भी चले गए थे। उन्होंने बताया कि इरफान और वो एक सच्चे दोस्त के रूप में काफी समय तक साथ रहे लेकिन आज जब सूचना मिली की इरफान बेहद बीमार हैं और फिर अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाने की जानकारी मिली तो विश्वास नहीं हुआ।
हैदर कहते हैं कि आज कोरोना संकट के दौरान जब वो इरफान से मिलने मुंबई नहीं जा सके, इसका उन्हें बहुत दुख है, लेकिन उनके परिजनों और भाइयों से लगातार संपर्क रहा है। उनसे वो इरफान की हालत पूछते रहते थे। इस समय वो ईश्वर, अल्लाह और सर्वोच्च शक्ति से दुआ करते हैं कि इरफान के परिजनों को संकट की इस घड़ी से निकालने की हिम्मत दें। हैदर कहते हैं कि वो बेहद ही अच्छे इंसान थे।
इरफान खान।