- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस से होने वाली थी Kapil Dev की शादी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बनते-बनते बिगड़ गया रिश्ता
इस एक्ट्रेस से होने वाली थी Kapil Dev की शादी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बनते-बनते बिगड़ गया रिश्ता
मुंबई. भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक कपिल देव (kapil dev) 62 साल के हो गए हैं। 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था। वैसे कपिल देव सिर्फ अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने 1980 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया (romi bhatia) से शादी की थी। 1996 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम आमिया देव है। हालांकि, कपिल की जिंदगी का एक ऐसा भी चैप्टर है, जिसके बारे में कम ही जानते हैं। आपको बता दें कि रोमी से पहले कपिल देव का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कपिल देव ने अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल किया है और वो हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट गेम को पूरे देश का फेवरेट बना दिया।
कम ही लोग जानते है कि कभी कपिल देव का अफेयर एक्ट्रेस सारिका के साथ था। कपिल देव और सारिका की जब पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात हुई, तब ये दोनों सिंगल थे। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को मिलवाने का आइडिया मनोज कुमार का था। पहली मुलाकात के बाद दोनों की आपस में बातें शुरू हो गईं और धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
कपिल और सारिका आए दिन ये दोनों मीडिया में छाए रहते थे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपिल उस वक्त सारिका को अपने पेरेंट्स के घर पंजाब भी लेकर गए थे, क्योंकि दोनों जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे।
दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक से एक दिन दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सनसनी फैला दी। हालांकि, दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में पब्लिक में कोई सफाई नहीं दी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सारिका से रिश्ते के दौरान कपिल को किसी दूसरी लड़की से प्यार हो गया था।
कपिल का ये प्यार और कोई नहीं बल्कि रोमी भाटिया थी, जो अब उनकी पत्नी है, जिनसे उनकी मुलाकात दोस्त सुनील भाटिया ने कराई थी। कपिल, रोमी की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे और इसलिए उन्होंने सारिका को छोड़कर रोमी से शादी करने का फैसला किया।
कपिल ने रोमी से शादी की तो सारिका ने उस दौर के सबसे पॉपुलर एक्टर कमल हासन के साथ रिलेशनशिप में आई गई। कमल उस दौरान वाणी गणपति के साथ शादी कर चुके थे, लेकिन इसके बावजूद सारिका की ओर आकर्षित होने से वे खुद को रोक नहीं पाए।
आपको बता दें कि 83 के वर्ल्डकप पर बनी फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं और उनकी पत्नी रोमी का रोल दीपिका पादुकोण प्ले करेंगी। फिल्म बनकर तैयार है लेकिन कोरोना की वजह से अभी तक रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान है।