MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • क्या पापा धर्मेंद्र की वजह से बॉबी देओल को देनी पड़ गई थी अपने पहले प्यार की कुर्बानी, चौंका देगा सच

क्या पापा धर्मेंद्र की वजह से बॉबी देओल को देनी पड़ गई थी अपने पहले प्यार की कुर्बानी, चौंका देगा सच

मुंबई. हाल ही में बॉबी देओल ( bobby deol) की वेब सीरीज फिल्म आश्रम (ashram) ओटीटी (ott) पर रिलीज हुई। इस फिल्म को प्रकाश झा (prakash jha) ने डायरेक्ट किया था। वेब सीरिज को अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। इसी बीच बॉबी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा उनके पहले प्यार को लेकर है। शायद कम ही लोग जानते है कि बॉबी एक्ट्रेस नीलम कोठारी (neelam kothari) से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। आपको बता दें कि बॉबी इन दिनों अपने काम में बिजी है, वहीं नीलम बिजनेस संभाल रही है।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 16 2020, 10:06 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी और नीलम करीब 5 साल सीरियस रिलेशनशिप में रहे हालांकि इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच क्योंकि धर्मेंद्र (dharmendra) इस रिलेशनशिप के सख्त खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि उनका एक भी बेटा बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस से शादी करे। इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

29
Asianet Image

नीलम ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप और बॉबी के साथ रहे रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि दोनों का अलगाव आपसी सहमति से था न किसी तीसरे के आ जाने की वजह से ये कपल अलग हुआ था। 

39
Asianet Image

नीलम ने कहा था, "हां यह सच था कि बॉबी और मैं अलग हुए। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है लेकिन हमें लेकर काफी कहानियां बनाई गईं और अलग-अलग बातें हुईं। इसीलिए मैं इस विषय पर बात कर रही हूं।"

49
Asianet Image

"मैं नहीं चाहती लोग उस बात पर यकीन करें जो सिर्फ और सिर्फ झूठ है। ये अफवाह भी आई कि ब्रेकअप की वजह बॉबी का पूजा भट्ट (pooja bhatt) के साथ नजदीकियां बढ़ना रहा। तो मैं बता दूं कि ये सब झूठ है। मेरा और बॉबी का ब्रेकअप न तो पूजा की वजह से हुआ और न ही किसी दूसरी लड़की के कारण। हम आपसी सहमति से अलग हुए हैं।"

59
Asianet Image

नीलम ने कहा था- मुझे लगता है ये मेरी लाइफ का सबसे सेंसीबल डिसीजन था जो मैंने लिया और इसने मेरी फैमिली को खुश किया। इसके बाद में लाइफ की उन बातों पर फोकस कर सकी, जिसे मैं इग्नोर कर रही थी। मुझे मेरी लाइफ में एक फ्रेश स्टार्ट चाहिए था। बाद में मुझे यह लगने लगा कि मैं उसके साथ कभी खुश नहीं रहती। मुझे वो 5 साल याद हैं और खुश रहने की बात को रियलाइज करने में काफी वक्त लग गया। 

69
Asianet Image

बॉबी से ब्रेकअप करने के बाद नीलम ने सनी देओल (sunny deol) के साथ फिल्म की थी। फिल्म के सेट पर सनी और नीलम के बीच किसी प्रकार की कोल्ड वाइव नहीं थीं। नीलम ने इंटरव्यू के दौरान इस बात की खुशी जताई थी कि बॉबी के कारण सनी का व्यवहार उनके प्रति नहीं बदला था।

79
Asianet Image

नीलम ने बताया था- मैं कभी बॉबी के पेरेंट्स से नहीं मिली थी और न ही मुझे ये पता है कि उन्होंने कभी पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर से इस बारे में बात की थी। क्योंकि इस बारे में उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया था। वहीं ये खबरें भी आईं कि मेरे पेंरेंट्स बॉबी की फैमिली से मिले। ये सब झूठ था। क्योंकि ऐसा कभी हुआ ही नहीं, हालांकि उन्हें सब पता था और वे बॉबी को काफी पसंद करते थे।

89
Asianet Image

बता दें कि एक्टिंग छोड़ अब ज्वैलरी का बिजनेस कर रहीं नीलम ने दो शादियां की। पहले पति यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से अलग होने के बाद उन्होंने टीवी एक्टर समीर सोनी से 2011 में दूसरी शादी कर ली। दोनों ने एक बेटी भी गोद ली है जिसका नाम अहाना है। 

99
Asianet Image

वहीं बॉबी ने 1996 में तान्या से शादी कर ली थी। तान्या काफी बड़े बिजनस घराने से ताल्लुक रखती हैं उनका 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories