- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को मार गया था लकवा, एक्टर ने शेयर किया दर्द भरा किस्सा
जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को मार गया था लकवा, एक्टर ने शेयर किया दर्द भरा किस्सा
मुंबई. अनुपम खेर 'दिलवाले दुल्हनिया जाएंगे', 'सारांश', 'दिल है कि मानता नहीं', 'राम लखन', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इन फिल्मों से लोगों का दिल जीत लिया और खूब वाहवाही बटोरी। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में अपनी एक्टिंग से अनुपम ने सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी, लेकिन इस मूवी की शूटिंग के दौरान एक्टर के साथ ऐसा वाकया हुआ जो उनके काम की तरफ उनके पैशन और काबिलियत को दर्शाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपम खेर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके चेहरे के बाएं हिस्से पर लकवे का अटैक आया था और इस बात की खबर उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी। अनुपम ने बताया कि यह बात सूरज बड़जात्या को बताई और उनसे कहा कि शूटिंग को रूकने न दें। अनुपम फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे, एक्टर ने इस मूवी में शोले के एक सीन की एक्टिंग की थी लेकिन उसमें देखकर उन्हें बिलकुल नहीं लग रहा था कि उनको लकवा मार गया है।
अनुपम ने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना कर पाने से ही आपको खुद पर विश्वास होता है। अनुपम खेर से जब इस बारे में पूछा गया कि एक सेलेब्स के लिए खुद को एक कमरे में बंद करना कितना मुश्किल होता है और क्या इससे क्रिएटिविटी प्रभावित होती है तो उन्होंने कहा कि आर्टिस्ट तो एक्ट करते हैं बेचारे सड़क में जो गरीब लोग होते हैं, उनका सोचना चाहिए।
अनुपम का मानना है कि हमें उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जो हमसे कम भाग्यशाली हैं। जब हम ऐसे लोगों के बारे में सोचते हैं तो जिंदगी आसान हो जाती है। वो कहते हैं कि वो आपदा के समय मुसीबतों से लड़ते हैं। ये उन्हें हौसला देता है। अनुपम अपनी मानसिक अवस्था को प्रभावित नहीं होने देते हैं।
इसके साथ ही अनुपम खेर ने लॉकडाउन के बाद काम करने को लेकर कहा कि वो अपने घर के बाहर अनावश्यक तौर पर नहीं निकलना चाहते हैं। वो अपनी मां से मिलना चाहेंगे। क्योंकि एक्टर ने उनसे काफी समय से मुलाकात नहीं की है।
अनुपम खेर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में निकितन धीर, कुमुद मिश्रा, जावेद जाफरी, जैकी श्रॉफ और अन्य लोग लीड रोल में हैं।